सादुलपुर (चूरू). सिधमुख में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती मामले में गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार शांम को साढ़े पांच बजे न्यायालय में बापर्दा पेश किया. यहां न्यायाधीश ने शिनाख्त परेड कार्रवाई के लिए जेल भेजने के आदेश दिए. वहीं पुलिस ने डकैतों का मेडिकल भी करवाया है.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ हरियाणा में हत्या, डकैती की योजना बनाने, लूट, मारपीट आदि के विभिन्न मामले कई थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं और आरोपित संगीन अपराधी हैं. गिरफ्तार एक आरोपित के खिलाफ सिधमुख में डकैती करने के दिन ही दस लाख रूपए फिरौती मांगने और हत्या की धमकी देने के आरोप में हरियाणा के बरवाला थाना में मामला दर्ज हुआ है.
पढ़ें- सेना का अधिकारी बनकर जाल में फंसाया, कुछ ही पल मे गवां दिए 50 हजार रुपए
थानाधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हरियाणा के फतेहाबाद जिला अन्तर्गत गांव समेण थाना टोहाणा निवासी संदीप उर्फ रावणा उम्र 24 साल और हरियाणा के हिसार जिलान्तर्गत बरवाला थानान्तर्गत गांव बालक निवासी गजेन्द्र उर्फ काला सिंह उम्र 30 साल, गांव लुहारी राधो थाना सदर नाररुद जिला हिसार निवासी बबलू उर्फ परमजीत उम्र 23 साल, सूर्यनगर हिसार निवासी भूपेन्द उर्फ मलिक उम्र 19 साल, गांव भैरी अकबरपुरा थाना उकलाना जिला हिसार निवासी आजाद सिंह उम्र 29 साल, गांव मसूदपुरा थाना सदर हांसी हिसार निवासी ऋशि उर्फ धर्मेन्द्र का मेडिकल करवाकर बापर्दा न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायाधीश ने शिनाख्त परेड कार्रवाई के लिए आरोपितों को जेल भेजने के आदेश दिए.
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को दोपहर लगभग डेढ़ बजे सिधमुख में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में घुसकर पिस्तौल की नोक पर कर्मचारियों और ग्राहकों को कमरे में बंद कर 33 लाख रूपए से भी अधिक की राशि लूटकर फरार हो गए थे. लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी डकैतों को गिरफ्तार कर घटना के काम में ली गई कार को जब्त किया और चार फायर आम्र्स, पांच जिंदा कारतूस, एक जला हुआ कारतूस, दो तलवार, 33 लाख 77 हजार रूपए की लूटी गई नकद राशि को बरामद किया और लूटी गई राशि में से 29 लाख रूपए आईसीआईसीआई बैंक के थे और चार लाख 76 हजार रूपए किसी ग्राहक के थे.
आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में दर्ज मामले
बैंक लूट में गिरफ्तार ऋशि उर्फ धर्मेन्द्र के खिलाफ हरियाणा में साल 2015 में लूट, तोशाम थानान्तर्गत मारपीट, साल 2016 में हांसी सदर थाने में डकैती की योजना बनाने और हरियाणा के जींद थाने में हत्या का मामला दर्ज है.
वहीं, बबलू उर्फ परमजीत के खिलाफ हरियाणा के हांसी में डकैती का मामला दर्ज है. जो न्यायालय में विचाराधीन है. गांव बेरी अकबरपुरा थाना उकलाना जिला हिसार निवासी आजाद सिंह के खिलाफ हरियाणा के हिसार में साल 2018 में गाली-गलोच करने और साल 2011 में हत्या का मामला दर्ज है.
वहीं, गांव समेण थाना टोहाणा निवासी संदीप उर्फ रावणा के खिलाफ भी हरियाणा में मारपीट के मामले दर्ज हैं. जबकि आरोपित सूर्यनगर हिसार निवासी भूपेन्द उर्फ मलिक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है.
फिरौती का हुआ मामला दर्ज
सिधमुख थानाधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि हरियाणा के हिसार जिलान्तर्गत बरवाला थानान्तर्गत गांव बालक निवासी गजेन्द्र उर्फ काला एक तरफ सिधमुख में बैंक डकैती कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के बरवाला में फिरौती के आरोप में मामला दर्ज हो रहा था. उन्होंने बताया कि बरवाला थानापुलिस में आरोपित के खिलाफ मोबाइल से हत्या की धमकी देकर दस लाख रूपए फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. आरोपी ने सात दिन में फिरौती के दस लाख रूपए नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी है.
पढ़ें- चूरू : सरदारशहर में लगातार जारी है सर्दी का प्रकोप, कोहरे ने घटाई वाहनों की रफ्तार
डकैतों ने की थी रेकी
बैंक लूट की घटना से पूर्व से डकैतों ने सिधमुख पहुंचकर रेकी की और बैंक के आस-पास की स्थिति का जायजा लिया. जिसमें डकैती के बाद किस रास्ते से भागने और सड़क, रास्तों से हरियाणा पहुंचने सभी प्रकार की जानकारी ली थी. जिसके बाद आरोपियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. डकैती मामले में गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल करवाकर बापर्दा न्यायालय में पेश किया है. न्यायाधीश ने शिनाख्त परेड कार्रवाई के लिए आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं. बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों से शिनाख्त परेड कार्रवाई करवाकर आरोपियो को पुलिस रिमांड लेकर न्यायसंगत कार्रवाई करेंगे.