चूरू. मंगलवार शाम को शहर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर आमजन को जागरुक करने की चूरू पुलिस ने 'सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा' अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजन किया. जिसके जरिए सड़क सुरक्षा का महत्व बताया गया. पुलिस ने डेमो द्वारा दिखाया कि कैसे हादसे में हेलमेट लगाए बाइक सवार की जान बच जाती है और बिना हेलमेट वाले कि मौत हो जाती है.
बता दें कि जिला मुख्यालय पर अब पुलिस नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. पुलिस ने शहर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर 'सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा' अभियान के तहत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. जिसमें वाहन चालकों द्वारा सड़कों पर चलते समय बरती जाने वाली लापरवाहियां दिखाई गई. वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया गया कि कैसे नशे में वाहन चलाते समय, हेलमेट वाहन चलाते समय नहीं लगाने से और मोबाइल का उपयोग करने से सड़क हादसे होते हैं और जान चली जाती है.
यह भी पढे़ं. चूरू में बहू ने सास पर किया ईंट से हमला
पुलिसकर्मियों ने डेमो द्वारा दिखाया कि कैसे सड़क हादसे में हेलमेट लगाए चालक की जान बच जाती है और बिना हेलमेट वाले बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो जाती है. नुक्कड़ नाटक के जरिए यह भी बताया गया कि कैसे सड़क हादसे के दौरान लोगों की मौके पर भीड़ मूकदर्शक बन देखती रहती है. वहीं लोग घायल की मदद नहीं करते हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि सही समय पर अगर घायल को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी जिंदगी बच सकती है.