ETV Bharat / state

एस्कार्ट कार को टक्कर मारने के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली - काफिले की एस्कार्ट कार टक्कर

चूरू में बीते 15 सितंबर को विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले में चल रही एस्कार्ट कार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया था. ऐसे में घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस ट्रक चालक तक नहीं पहुंच पाई है.

काफिले की एस्कार्ट कार टक्कर, Escort car collision of convoy
ट्रक चालक अब भी फरार
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:37 PM IST

चूरू. जिले की राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया को एस्कार्ट कर रही सुरक्षाकर्मियों की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. कांस्टेबल की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है.

वहीं घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी चूरू पुलिस इतने बड़े हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी ट्रक चालक तक नहीं पहुंच पाई. बता दें कि गुरुवार शाम चूरू के एनएच 52 बाईपास पर हुए इस हादसे में पुलिस गाड़ी में सवार पांच पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हुए थे. जिनमें एक पुलिसकर्मी को चिकित्सकों ने गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर किया था.

हादसे के बाद राजगढ़ विधायक ने भी कहा था कि आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के बाद ही खुलासा होगा कि यह हादसा था या फिर कुछ और. प्रथम द्रष्टया तो यह हादसा ही लग रहा है. बता दें कि बीते 15 सितंबर को जेड श्रेणी सुरक्षा से घिरी राजगढ़ विधायक कृष्णा पुनिया जयपुर से राजगढ़ लौट रही थीं. तभी चूरू बाईपास पर पूनिया के काफिले के साथ चल रहे उनके सुरक्षाकर्मियों की कार को गलत दिशा से आए एक ट्रक ने टक्कर मार दी.

पढे़ंः MBC आरक्षण की मांग पर शनिवार को गुर्जरों की महापंचायत, गुर्जर नेता हिम्मत सिंह भी होंगे शामिल

हादसा इतना भीषण था कि पुलिसकर्मियों की बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे में घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल विधायक की कार से पहुंचाया गया था और हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था.

चूरू. जिले की राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया को एस्कार्ट कर रही सुरक्षाकर्मियों की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. कांस्टेबल की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है.

वहीं घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी चूरू पुलिस इतने बड़े हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी ट्रक चालक तक नहीं पहुंच पाई. बता दें कि गुरुवार शाम चूरू के एनएच 52 बाईपास पर हुए इस हादसे में पुलिस गाड़ी में सवार पांच पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हुए थे. जिनमें एक पुलिसकर्मी को चिकित्सकों ने गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर किया था.

हादसे के बाद राजगढ़ विधायक ने भी कहा था कि आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के बाद ही खुलासा होगा कि यह हादसा था या फिर कुछ और. प्रथम द्रष्टया तो यह हादसा ही लग रहा है. बता दें कि बीते 15 सितंबर को जेड श्रेणी सुरक्षा से घिरी राजगढ़ विधायक कृष्णा पुनिया जयपुर से राजगढ़ लौट रही थीं. तभी चूरू बाईपास पर पूनिया के काफिले के साथ चल रहे उनके सुरक्षाकर्मियों की कार को गलत दिशा से आए एक ट्रक ने टक्कर मार दी.

पढे़ंः MBC आरक्षण की मांग पर शनिवार को गुर्जरों की महापंचायत, गुर्जर नेता हिम्मत सिंह भी होंगे शामिल

हादसा इतना भीषण था कि पुलिसकर्मियों की बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे में घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल विधायक की कार से पहुंचाया गया था और हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.