ETV Bharat / state

Illegal liquor caught: चूरू में पुलिस ने तीन लाख की अवैध शराब पकड़ी, तस्करों ने कार में बना रखा था स्पेशल केबिन

हरियाणा से गुजरात तस्करी (Haryana to Gujarat smuggling) के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ लिया. गुजरात निवासी दो तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब तस्करी के लिए तस्करों ने कार में स्पेशल केबिन बनाया था.

Illegal liquor caught , चूरू पुलिस कार्रवाई
अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:16 PM IST

चूरू. जिले की सादुलपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब (illegal liquor) के खिलाफ कारवाई की है. आरोपी कार में छिपाकर अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने एक कार को जब्त कर दो आरोपियों (two accused arrested) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार से बरामद शराब की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए आंकी है.

शराब तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार में स्पेशल केबिन बनाकर रखा था. पुलिस की और से गत एक महीने में यह 7वीं कार्रवाई है. थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बताया कि डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल सज्जन स्वामी के नेतृत्व में गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पहुंचे तो सूचना मिली कि एक कार में शराब लाई जा रही है.

पढ़ें. Kota News: दिनदहाड़े हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हरियाणा की और से आ रही गुजरात नंबर की कार को रोककर जांच की एवं चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कुछ नजर नहीं आया. गहनता से जांच करने पर पुलिस की नजर कार में बनाए गए स्पेशल केबिन (cabin in car) पर पड़ी. पुलिस ने जांच की तो केबिन में अवैध शराब भरी मिली. मामले में दिलीप (30) तथा जगनेश (35) निवासी टीमलावली जूनागढ गुजरात को गिरफ्तार किया है.

चूरू. जिले की सादुलपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब (illegal liquor) के खिलाफ कारवाई की है. आरोपी कार में छिपाकर अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने एक कार को जब्त कर दो आरोपियों (two accused arrested) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार से बरामद शराब की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए आंकी है.

शराब तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार में स्पेशल केबिन बनाकर रखा था. पुलिस की और से गत एक महीने में यह 7वीं कार्रवाई है. थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बताया कि डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल सज्जन स्वामी के नेतृत्व में गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पहुंचे तो सूचना मिली कि एक कार में शराब लाई जा रही है.

पढ़ें. Kota News: दिनदहाड़े हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हरियाणा की और से आ रही गुजरात नंबर की कार को रोककर जांच की एवं चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कुछ नजर नहीं आया. गहनता से जांच करने पर पुलिस की नजर कार में बनाए गए स्पेशल केबिन (cabin in car) पर पड़ी. पुलिस ने जांच की तो केबिन में अवैध शराब भरी मिली. मामले में दिलीप (30) तथा जगनेश (35) निवासी टीमलावली जूनागढ गुजरात को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.