ETV Bharat / state

Crime News : शेखावाटी में सक्रिय BL गैंग के गुर्गे सहित चार गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - Shekhawati BL Gang

चूरू की रतननगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएल गैंग के गुर्गे सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों से दो अवैध देशी पिस्टल सहित मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

crime in churu
चूरू में अपराध
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:54 PM IST

चूरू. रतननगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए वज्र अभियान के तहत बड़ी कारवाई करते हुए बीएल गैंग के गुर्गे सहित चार बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. रतननगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि गैंगवार से संबंधित गैंग बीएल ग्रुप शेखावटी क्षेत्र में काफी सक्रिय है.

गैंग के गुर्गे सीकर के मांडेला गांव निवासी कैलाश जाट को देशी पिस्टल मय दो मैगजीन व दो जिंदा कारतूस के साथ एनएच 52 पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी कहां वारदात को अंजाम देने जा रहा था.

पढ़ें : चूरूः 4 हजार लीटर अवैध डीजल के साथ टैंकर जब्त, दो आरोप गिरफ्तार...

थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि वज्र अभियान के तहत ही कारवाई करते हुए जसरासर गांव निवासी तेजवीर सिंह को 32 बोर देशी पिस्टल मय मैगजीन के साथ गांव जसरासर के पास सरदारशहर रोड से गिरफ्तार किया है. थनाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने किसी वारदात की आशंका को देखते हुए जसरासर निवासी अभिषेक सिंह और मांडेला निवासी फारूक को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में आए जसरासर निवासी अभिषेक सिंह हिस्ट्रीशीटर है. गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पुलिस अब गहनता से पूछताछ कर रही है.

चूरू. रतननगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए वज्र अभियान के तहत बड़ी कारवाई करते हुए बीएल गैंग के गुर्गे सहित चार बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. रतननगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि गैंगवार से संबंधित गैंग बीएल ग्रुप शेखावटी क्षेत्र में काफी सक्रिय है.

गैंग के गुर्गे सीकर के मांडेला गांव निवासी कैलाश जाट को देशी पिस्टल मय दो मैगजीन व दो जिंदा कारतूस के साथ एनएच 52 पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी कहां वारदात को अंजाम देने जा रहा था.

पढ़ें : चूरूः 4 हजार लीटर अवैध डीजल के साथ टैंकर जब्त, दो आरोप गिरफ्तार...

थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि वज्र अभियान के तहत ही कारवाई करते हुए जसरासर गांव निवासी तेजवीर सिंह को 32 बोर देशी पिस्टल मय मैगजीन के साथ गांव जसरासर के पास सरदारशहर रोड से गिरफ्तार किया है. थनाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने किसी वारदात की आशंका को देखते हुए जसरासर निवासी अभिषेक सिंह और मांडेला निवासी फारूक को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में आए जसरासर निवासी अभिषेक सिंह हिस्ट्रीशीटर है. गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पुलिस अब गहनता से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.