तारानगर (चूरू). जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत शुक्रवार को तारानगर पुलिस ने गांजे की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सात्युं चौक पर नाकाबंदी के दौरान राजगढ़ की तरफ से आ रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिस पर दो युवक सवार थे, उन्होंने पुलिस नाकाबंदी को देखा और उससे पहले ही मोटरसाइकिल रोक कर एक प्लास्टिक की थैली लेकर फरार होने का प्रयास करने लगे.
पढ़ें- परिवहन मंत्री के दावे 'हवा-हवाई'...RTO ऑफिस में फिटनेस सेंटर को लेकर नहीं हुई कवायद शुरू
पुलिस को शक होने पर पुलिस ने तस्करों का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर तस्करों के पास से 3 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी कर रहे मनीर हुसैन उर्फ साहिल (27) पुत्र मलजुम हुसैन निवासी तारानगर और मनीष (28) पुत्र राजूराम भाम्भी निवासी वार्ड 22 तारानगर को गिरफ्तार किया है. साथ ही गांजे के साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है.