चूरू. रतननगर थाना पुलिस के अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए वज्र अभियान के तहत राजगढ़ के लसेड़ी गांव निवासी एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. रतननगर थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा बरामद किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह अवैध हथियार कहा से लाया था और अब कहां वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
बरहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रतननगर थाना में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं हमीरवास थाना क्षेत्र की ढाणी मौजी में हुई गैंगवार की वारदात मामले में पुलिस ने गैंगवार की वारदात को अंजाम देने आए शूटर को अस्पताल में उपचार के बाद अब गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपी भागीरथ नायक को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में ट्रक और जीप में भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 घायल
गिरफ्तार आरोपी गैंगवार की वारदात के बाद पुलिस को घायल अवस्था में वारदात स्थल से 2 किलोमीटर की दूरी पर मिला था. इसके बाद आरोपी को उपचार के लिए हाई सेंटर रेफर किया गया था. उपचार मिलने के बाद उसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. बता दें कि गैंगवार की इस वारदात में दो ग्रामीण एक हिस्ट्रीशीटर सहित एक बदमाश की मौत हुई थी.