चूरू. शहर के महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महिला थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं भालेरी पुलिस थाने में दर्ज हुए 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
महिला थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि 7 अक्टूबर को दर्ज हुए 16 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर बंधक बना दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को राजलदेसर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं भालेरी थाने में दर्ज 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी राकेश और रामनिवास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राकेश पर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप है. वहीं रामनिवास पर पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप है. दोनों ही दर्ज मामलो में पुलिस ने कारवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों का रविवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया.
ये पढ़ें: राजस्थान शर्मसार! चूरू में 40 साल की महिला से हैवानियत, दुष्कर्मियों ने दांतों से काटा चेहरा
बता दें कि 7 अक्टूबर को चूरू के महिला थाने में दर्ज हुए 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बताया गया था कि पीड़िता जब बकरियां चरा रही थी तो आरोपियों ने उसे गाड़ी में अगवा कर लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने रतनगढ़ तहसील के राजलदेसर कस्बे के एक खेत मे बंधक बनाकर करीब एक माह तक रखा. आरोपियो ने उसके चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.