सादुलपुर (चूरू). जिले के सादुलपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश की बनी हुई एक बोलेरो अवैध शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने बताया कि गश्त के दौरान मिली सूचना पर पुलिस गांव न्यांगल बड़ी की रोही पहुंची. जहां एक बोलेरो पिकअप चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने पीछा कर बोलेरो जीप को रोकने में सफलता प्राप्त की.
पढ़ें- झालावाड़ः पंचायत चुनाव के चलते कलेक्टर ने जारी किए निर्देश, थाने में जमा हो लाइसेंसी हथियार
उन्होंने बताया कि बिना नंबर की पिकअप जीप के आगे एचआर लिखा हुआ था. तलाशी लेने पर जीप में 140 कार्टून अवैध अरुणाचल निर्मित शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही गांव जिंकसाणा ताल तारानगर निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है.
ये थे टीम में शामिल
थानाधिकारी ने बताया कि स्पेशल टीम में एसआई अमित कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रसिंह, दशरथ सिंह आदि ने भागीदारी निभाई. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.