रतनगढ़ (चूरू). लॉकडाउन के दौरान जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. जिस पर लगान लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिराफ्तार कर 2 लाख के नशीले पदार्थ बरामद किए.
पढ़ेंः चूरू: एनसीसी कैडेट्स स्वेच्छा से लड़ रहे कोरोना से जंग
सीआई महेंद्र कुमार ने बताया की रतनगढ़ के वार्ड 13 निवासी 68 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा घर के बाहर कट्टे लेकर बैठा था. जिसपर पुलिस को शंका होने पर कट्टे की तलाशी ली. जिसमें 10 किलो गांजा, 700 ग्राम डोडापोस्त चूरा और 800 ग्राम अफीम मिली. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त सामान को जब्त कर लिया. जब्त नशे की खेप का बाजार मूल्य दो लाख से अधिक बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.