चूरू. जिले के एथलेटिक्स खिलाड़ी जो कि हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो में कॅरियर बनाना चाहते है.अब उन्हें जिला खेल स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया होगी. ऐसे प्लेयर्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक के पास ही हैमर और डिस्कस थ्रो का गेज तैयार किया जा रहा है. अभी इस गेज पर जाल लगाया जाना बाकी है. जाल लगाने के बाद यहां पर प्रेक्टिस शुरू करवा दी जाएगी.
बता दें कि जिले में हैमर थ्रो व डिस्कस थ्रो का काफी क्रेज है. इस खेल में जिले से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया है. गेज तैयार होने के बाद नए खिलाड़ियों को भी अपना खेल सुधारने का मौका मिलेगा. वहीं जेक तैयार होने के बाद जिले के कई खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे.
जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा का कहना है कि डिस्कस और हेमर र्थों के लिए गेज बनाया जा रहा है. अब इस पर जाल लगने का काम बाकी है. जैसे ही जाल लग जाएगा यहां पर प्रैक्टिस शुरू करवा दी जाएगी. यह गेज अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और यहां पर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेगी.