चूरू. जिले में 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम की दिशा में आमजन की जागरूकता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 'प्लास्टिक! ना बाबा ना! अभियान का आगाज किया जाएगा. प्राधिकरण की ओर से विभिन्न विभागों एवं संगठनों के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
पढ़ें: दौसा में दो स्थानों पर चोरी, लाखों का माल पार
साथ ही इन कार्यक्रमों के दौरान टास्क फोर्स के जरिए लोगों में पर्यावरण जागरुकता का भी प्रयास किया जाएगा. विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश अयूब खान ने इस संबंध में बैठक आयोजित कर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है, लेकिन हम प्लास्टिक के उपयोग और अन्य तरीकों से प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. खाद्य पदार्थों में प्लास्टिक के इस्तेमाल से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. हमें 2 अक्टूबर को इस अभियान को मिलजुल कर सफल बनाना है.