चूरू. जिले में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर 'प्लास्टिक! ना बाबा- ना' अभियान का आगाज हुआ. लोगों को प्लास्टिक की रोकथाम और आमजन को जागरूक करने के लिए जिला कलक्ट्रेट से इंद्रमणि पार्क तक एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. इस बीच न्यायिक और प्रसाशनिक अधिकारियों ने सड़क पर गिरे प्लास्टिक का कचरा भी उठाया.
रैली को जिला सेशन न्यायाधीश अयूब खान और जिला कलेक्टर संदेश नायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इंद्रमणि पार्क तक निकली गई इस रैली की विशेषता यह रही कि इस रैली के साथ चल रहे न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क के किनारे से प्लास्टिक और कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया. रैली में एनसीसी, स्काउट, पुलिस जवान सहित स्टूडेंट और कर्मचारियों ने भाग लिया.
पढ़ें- रविशंकर प्रसाद पहुंचे श्रीनाथजी मंदिर, राजभोग झांकी के किए दर्शन
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से इस अभियान का आगाज किया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को प्लास्टिक मुक्त करना है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दड़िया ने बताया कि 'प्लास्टिक ना बाबा ना' अभियान के तहत बुधवार को जिले के सभी विद्यालयों में छात्र- छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु प्रेरित कराया जाएगा. साथ ही उन्हें प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लेने की शपथ भी दिलायी जाएगी.