ETV Bharat / state

चूरू: तेज रफ्तार वाहन ने मारी सालासर पदयात्री को टक्कर, हालत गंभीर

चूरू में जिला मुख्यालय के पास तारानगर चलकोई मार्ग पर शनिवार को पिकअप गाड़ी ने सालासर यात्री को टक्कर मार दी. जिससे पदयात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Churu Accident News, चूरू न्यूज
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 6:41 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के पास तारानगर चलकोई सड़क मार्ग पर शनिवार को पिकअप गाड़ी ने सालासर पदयात्री को टक्कर मार दी. हादसे में सालासर जा रहा पदयात्री गंभीर घायल हो गया. जिसे निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- अयोध्या केस में 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी करें सभी पक्ष : CJI

हादसे में गंभीर रूप से घायल पदयात्री हरियाणा के सिरसा का निवासी 16 वर्षीय शुभम है. बता दें यह हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा के पदयात्रियों का एक जत्था चूरू पहुंचा. तभी तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने पदयात्री शुभम को अपनी चपेट में ले लिया.

चूरू में सालासर पदयात्री को पिकअप ने मारी टक्कर

हादसा इतना भीषण था कि युवक को बेहोशी की हालत में निजी वाहन की सहायता से राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने शुभम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

हर साल होते हैं हादसे

बता दें चूरू जिले के सालासर धाम के मेले में हर साल नवरात्रि के इन दिनों में आस पड़ोस के राज्यों से लाखों श्रद्धालु बालाजी के धोक लगाने पैदल जाते हैं. हरियाणा और पंजाब राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं का यही मुख्य रास्ता है. लेकिन प्रसाशन की ओर से इन श्रद्धालुओं के लिए कोई भी सुविधा नही होती. सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों से हर साल न जाने कितने ही श्रद्धालु दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं.

चूरू. जिला मुख्यालय के पास तारानगर चलकोई सड़क मार्ग पर शनिवार को पिकअप गाड़ी ने सालासर पदयात्री को टक्कर मार दी. हादसे में सालासर जा रहा पदयात्री गंभीर घायल हो गया. जिसे निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- अयोध्या केस में 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी करें सभी पक्ष : CJI

हादसे में गंभीर रूप से घायल पदयात्री हरियाणा के सिरसा का निवासी 16 वर्षीय शुभम है. बता दें यह हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा के पदयात्रियों का एक जत्था चूरू पहुंचा. तभी तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने पदयात्री शुभम को अपनी चपेट में ले लिया.

चूरू में सालासर पदयात्री को पिकअप ने मारी टक्कर

हादसा इतना भीषण था कि युवक को बेहोशी की हालत में निजी वाहन की सहायता से राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने शुभम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

हर साल होते हैं हादसे

बता दें चूरू जिले के सालासर धाम के मेले में हर साल नवरात्रि के इन दिनों में आस पड़ोस के राज्यों से लाखों श्रद्धालु बालाजी के धोक लगाने पैदल जाते हैं. हरियाणा और पंजाब राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं का यही मुख्य रास्ता है. लेकिन प्रसाशन की ओर से इन श्रद्धालुओं के लिए कोई भी सुविधा नही होती. सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों से हर साल न जाने कितने ही श्रद्धालु दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं.

Intro:चूरू_जिला मुख्यालय के समीप शनिवार को तारानगर चलकोई सड़क मार्ग पर पिकअप गाड़ी ने सालासर पदयात्री को टक्कर मार दी.हादसे में सालासर जा रहा पदयात्री गम्भीर घायल हो गया जिसे निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया।


Body:हादसे में गम्भीर घायल पदयात्री हरियाणा के सिरसा का निवासी 16 वर्षीय शुभम है बता दे यह हादसा उस वक़्त हुआ जब हरियाणा के पदयात्रियों का एक जत्था चूरू पहुँचा तभी तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने पदयात्री शुभम को अपनी चपेट में ले लिया हादसा इतना भीषण था की युवक को बेहोशी की हालत में निजी वाहन की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने शुभम की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया।


Conclusion:हर साल होते हैं हादसे

बता दे चूरू जिले के सालासर धाम में भरने वाले मेले में हर साल नवरात्रि के इन दिनों में आस पडोस के राज्यो से लाखों श्रद्धालु बालाजी के धोक लगाने सालासर पैदल जाते हैं हरियाणा और पंजाब राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं का यही मुख्य रास्ता है लेकिन पुलिस और प्रसाशन की और से इन श्रद्धालुओ के लिए कोई भी सुविधा नही होती सड़को पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन हर साल ना जाने कितने ही श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतारते हैं और घायल करते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.