चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय डी बी अस्पताल परिसर में बने रिहिबेलिटेशन सेंटर में फिजियोथेरेपी करवाने आई एक युवती ने फिजियोथैरेपिस्ट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. राजकीय अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉक्टर एफ एच गौरी ने बताया कि पंखा रोड निवासी एक युवती फिजियोथैरेपी करने आई थी. युवती ने परिजनों को बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट ने उसके साथ फिजियोथैरेपी करते समय छेड़छाड़ की. इस पर परिजनों ने फिजियोथैरेपिस्ट के साथ हाथापाई की. डॉक्टर एफ एच गौरी ने बताया कि मामला सामने आने पर शांत करा दिया था.
जानकारी अनुसार मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी. लेकिन, फिजियोथैरेपिस्ट ने माफी मांग ली और मामला सुलझ गया. अभी तक मामले में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी है. हालांकि, मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर गोविंद बेसरवाल को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है. और फिजियोथैरेपिस्ट को संवेदनशीलता से काम करने के लिए पाबंद किया गया है.