चूरू. यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से की गई दो दिन की बैंक हड़ताल के दूसरे दिन यानी शनिवार को जिले में व्यापक असर देखा गया. जिले के करीब 300 बैंकों में स्ट्राइक के कारण लेनदेन ठप्प रहा. जिससे शनिवार को करीब 150 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ.
बैकों के सामने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. जिला मुख्यालय पर पुरानी सड़क स्थित एसबीआई बैंक शाखा के सामने विभिन्न बैंकों के कार्मिकों की ओर से सदबुद्धि यज्ञ किया गया.
वेतन बढ़ोतरी के साथ ही बैंक कर्मियों की हैं नौ मांगे-
बता दें कि बैंक कर्मियों की ओर से वेतन बढ़ोतरी सहित नौ प्रमुख मांगों के समर्थन में शुक्रवार और शनिवार को हड़ताल रखी गई. जिसके बाद कल रविवार होने की वजह से सोमवार से बैंक खुल जाएंगे. हड़ताल के कारण जिले की बैंकों की एटीएम मशीन में रुपए भी नहीं डाले जा सके.
पढ़ें: कायाकल्प अभियान में डीबी अस्पताल ने हासिल किया तीसरा स्थान, मिलेगी तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि
एक दिन पहले बैंक कार्मिकों ने लाल घंटाघर से कलैक्ट्रेट तक रैली निकाली. रैली के बाद विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया. मांगें नहीं माने जाने पर बैंक कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से फिर से आंदोलन की चेतावनी दी गई है. बड़ी बता ये कि वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर देश में करीब 10 लाख बैंक कार्मिक दो दिन से हड़ताल पर हैं. जिले के 300 बैंक हड़ताल के कारण बंद रहे जिससे करीब डेढ़ करोड़ रुपए का कारोबार ठप्प हुआ.