ETV Bharat / state

एक ऐसा शख्स जो बिल्ली के बच्चों के लिए बना 'मां' - mother of three cat news

चूरू में 45 साल का शख्स बना बिल्ली के तीन बच्चों की मां. बिल्ली के नवजात बच्चों को दूध पिलाने का विडियो हुआ वायरल. बिल्ली के बच्चें उस व्यक्ति को अपनी मां समझने लगे हैं.

mother of three cat news, बिल्ली के बच्चो की मां, rajasthan news, राजस्थान की खब
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 9:21 AM IST

चूरू. आज के समय में जहां इंसान, इंसान का दुश्मन बन रहा है. वहीं चूरू के सरदारशहर में ऐसा शख्स भी है. जो बिल्ली के तीन नवजात बच्चों की मां बनकर पाल रहा है. इस शख्स का बिल्ली के बच्चों को गोद में बिठाकर बोतल से दूध पिलाने का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एक शख्स जो बिल्ली के बच्चों के लिए बना 'मां'

करीब एक मिनट से अधिक के इस विडियों में बिल्ली के तीनों बच्चे बिना डरे इस शख्स की गोद में आकर बैठ रहे हैं. साथ ही म्याऊ-म्याऊ की आवाज निकालकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- चूरू में लेडी पुलिस टीम की पेट्रोलिंग से मनचलों में हड़कंप

ये शख्स चूरू के सरदारशहर तहसील के महेश पारीक (45) है, इनको ये बिल्ली के बच्चे हनुमानगढ़ से आई थ्रेसर मशीन में मिले थे. बिल्ली थ्रेसर मशीन में ही इन बच्चों को जन्म दी और बाद में यह मशीन सरदारशहर पहुंच गई. सरदारशहर में होटल के सामने खडी थ्रेसर मशीन से बिल्ली के बच्चों की रोने की आवाज सुनकर इनको महेश पारीक ने अपने साथ रख लिया.

चूरू. आज के समय में जहां इंसान, इंसान का दुश्मन बन रहा है. वहीं चूरू के सरदारशहर में ऐसा शख्स भी है. जो बिल्ली के तीन नवजात बच्चों की मां बनकर पाल रहा है. इस शख्स का बिल्ली के बच्चों को गोद में बिठाकर बोतल से दूध पिलाने का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एक शख्स जो बिल्ली के बच्चों के लिए बना 'मां'

करीब एक मिनट से अधिक के इस विडियों में बिल्ली के तीनों बच्चे बिना डरे इस शख्स की गोद में आकर बैठ रहे हैं. साथ ही म्याऊ-म्याऊ की आवाज निकालकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- चूरू में लेडी पुलिस टीम की पेट्रोलिंग से मनचलों में हड़कंप

ये शख्स चूरू के सरदारशहर तहसील के महेश पारीक (45) है, इनको ये बिल्ली के बच्चे हनुमानगढ़ से आई थ्रेसर मशीन में मिले थे. बिल्ली थ्रेसर मशीन में ही इन बच्चों को जन्म दी और बाद में यह मशीन सरदारशहर पहुंच गई. सरदारशहर में होटल के सामने खडी थ्रेसर मशीन से बिल्ली के बच्चों की रोने की आवाज सुनकर इनको महेश पारीक ने अपने साथ रख लिया.

Intro:चूरू_जिले में 45 साल का शख्स बना बिल्ली के तीन बच्चों की मॉ बिल्ली के नवजात बच्चों को दुध पिलाते का विडियो हुआ वायरल.वायरल विडियो की सोशल मिडिया पर हो रही जमकर तारीफ।Body:चूरू आज के समय जहां इंसान, इंसान का दुश्मन बन रहा है वहीं चूरू जिले के सरदारशहर में ऐसा शख्स भी है जो बिल्ली के 3 नवजात बच्चों को मॉ बनकर पाल रहा है। इस शख्स का बिल्ली के बच्चों को गोद में बिठाकर बोतल से दूध पिलाने का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। करीब 1 मीनिट 47 सैकिण्ड के इस विडियों में बिल्ली के तीनों बच्चे बिना डरे इस शख्स की गोद में आकर बैठ रहे हैें और मॉ—मॉ की आवाज निकालकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यह शख्स चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के 45 वर्षीय महेश पारीक हैं, जिनको ये बिल्ली के बच्चे हनुमानगढ से आयी थ्रेसर मशीन में मिले थे।Conclusion:जानकारी जुटाने पर पता चला की बिल्ली ने थ्रेसर मशीन में ही इन बच्चों को जन्म दिया और बाद में यह मशीन सरदारशहर पहुंच गयी। सरदारशहर में होटल के सामने खडी थ्रेसर मशीन से बिल्ली के बच्चों की रोने की आवाज सुनकर इनकों महेश पारीक ने अपने पास रख लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.