चूरू. अधिकारियों और राजस्व कर्मचारियों के बीच चल रहा गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार यानी तीसरे दिन भी राजस्व कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर रहे और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन करते रहे. बुधवार को भी दूर-दराज से कलेक्ट्रेट आए लोग दफ्तरों के ताला लटकता देख निराश होकर लौटे तो मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा भी चूरू आए और कर्मचारियों से वार्ता की.
पिछले तीन दिनों से कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे कार्मिकों के प्रतिनिधमंडल और संभागीय आयुक्त के बीच चली करीब ढाई घंटे लंबी वार्ता भी विफल रही. कर्मचारी उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना के स्थानांतरण की बात पर अड़े रहे. कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में चली संभागीय आयुक्त और कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता में कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारियों को दी गई चार्जशीट और कारण बताओ नोटिस ड्रॉप किए जाएं, उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना का स्थानांतरण किया जाए.
पढ़ें : 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए महिला सरपंच और पति गिरफ्तार
इस पर संभागीय आयुक्त ने आचार संहिता लगने का हवाला दिया और उपखंड अधिकारी के स्थानांतरण में असमर्थता जाहिर की तो कर्मचारियों ने कहा कहीं और नहीं तो जिले में अन्यत्र स्थान पर उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना का स्थानांतरण किया जाए. जिस पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने उपखंड अधिकारी के स्थानांतरण के लिए सरकार को पत्र लिखने का प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को आश्वासन दिया और कर्मचारियों को दिए गए नोटिस और चार्जशीट को ड्रॉप करवाने की बात कही. लेकिन कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े रहे और संभागीय आयुक्त को दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि जबतक उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना का चूरू से स्थानांतरण नहीं होता, तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा और वह काम पर नहीं लौटेंगे.