ETV Bharat / state

चूरू : रीड़खला ग्राम को पंचायत मुख्यालय नहीं दिए जाने से गुस्साए ग्रामीण...कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - राजस्थान चूरु न्यूज इन हिंदी

चूरू जिले के रीड़खला ग्राम पंचायत की जगह सोमासी को ग्राम पंचायत मुख्यालय देने के विरोध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि रीड़खला ही ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए उपयुक्त है.

ग्राम पंचायत मुख्यालय रीड़खला को रखने की मांग करते ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:56 AM IST

चूरु. रीड़खला ग्राम पंचायत मुख्यालय की जगह सोमासी को ग्राम पंचायत मुख्यालय दिए जाने का रीड़खला के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीण इस बात से नाखुश है कि सभी सुविधांए उनके गांव के पास होते हुए भी सोमासी को जिला मुख्यालय बना दिया गया.

पढे़ं - आज लोकसभा में पेश होगा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल


एक अधिसूचना के जरिए रीड़खला गांव की जगह सोमासी को जिला मुख्यालय बना दिया गया. जिसमें ग्राम पंचायत आसल खेड़ी में रीड़खला को शामिल कर लिया गया. जबकि ग्राम पंचायत झारिया को सोमासी में शामिल कर लिया गया है.जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है.

ग्राम पंचायत मुख्यालय रीड़खला को रखने की मांग करते ग्रामीण

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम रीड़खला की आबादी 2700 है. जबकि सोमासी की आबादी 1400 है. रीड़खला में 600 मतदाता हैं, जबकि सोमासी में 850 वोटर है. ऐसे में रीड़खला को ही ग्राम पंचायत मुख्यालय रखना चाहिए.

पढ़ें - चूरू में अवैश शराब के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, लाखों रूपए की शराब बरामद

ग्रामीण विक्रम ने बताया कि रीड़खला की आबादी ज्यादा है. यहां पर मतदाता ज्यादा है. वहीं आवागमन के साधन भी ज्यादा है और पंचायत मुख्यालय के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि भी है. ऐसे में दोबारा से विचार कर मुख्यालय रीड़खला ही रखा जाए. मांग स्वीकार नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

चूरु. रीड़खला ग्राम पंचायत मुख्यालय की जगह सोमासी को ग्राम पंचायत मुख्यालय दिए जाने का रीड़खला के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीण इस बात से नाखुश है कि सभी सुविधांए उनके गांव के पास होते हुए भी सोमासी को जिला मुख्यालय बना दिया गया.

पढे़ं - आज लोकसभा में पेश होगा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल


एक अधिसूचना के जरिए रीड़खला गांव की जगह सोमासी को जिला मुख्यालय बना दिया गया. जिसमें ग्राम पंचायत आसल खेड़ी में रीड़खला को शामिल कर लिया गया. जबकि ग्राम पंचायत झारिया को सोमासी में शामिल कर लिया गया है.जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है.

ग्राम पंचायत मुख्यालय रीड़खला को रखने की मांग करते ग्रामीण

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम रीड़खला की आबादी 2700 है. जबकि सोमासी की आबादी 1400 है. रीड़खला में 600 मतदाता हैं, जबकि सोमासी में 850 वोटर है. ऐसे में रीड़खला को ही ग्राम पंचायत मुख्यालय रखना चाहिए.

पढ़ें - चूरू में अवैश शराब के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, लाखों रूपए की शराब बरामद

ग्रामीण विक्रम ने बताया कि रीड़खला की आबादी ज्यादा है. यहां पर मतदाता ज्यादा है. वहीं आवागमन के साधन भी ज्यादा है और पंचायत मुख्यालय के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि भी है. ऐसे में दोबारा से विचार कर मुख्यालय रीड़खला ही रखा जाए. मांग स्वीकार नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Intro:चूरू। रीड़खला ग्राम पंचायत मुख्यालय की जगह सोमासी को ग्राम पंचायत मुख्यालय करने के विरोध में रीड़खला गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध जताया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि रिडखला ही ग्राम पंचायत के लिए उपयुक्त है ऐसे में पंचायत का मुख्यालय सोमासी की जगह रीड़खला को ही रखा जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि रीड़खला की आबादी भी ज्यादा है यहां पर मतदाता ज्यादा है। वहीं आवागमन के साधन ज्यादा है और पंचायत मुख्यालय के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि भी है ऐसे में दोबारा से विचार कर मुख्यालय रीड़खला ही रखा जाए। मांग स्वीकार नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


Body:ऐसे बदला गया पंचायत मुख्यालय
एक अधिसूचना के जरिए रीड़खला गांव की जगह सोमासी को जिला मुख्यालय बना दिया गया। ग्राम पंचायत आसल खेड़ी में रीड़खला को शामिल कर लिया गया जबकि ग्राम पंचायत झारिया को सोमासी में शामिल कर लिया गया है। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है।
जनसंख्या और मतदाता रीड़खला में ज्यादा
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम रीड़खला की आबादी 2700 है जबकि सोमासी की आबादी 1400 है। रीड़खला में 600 मतदाता हैं जबकि सोमासी में 850 वोटर है। ऐसे में रीड़खला को ही ग्राम पंचायत मुख्यालय रखना चाहिए।



Conclusion:बाइट: विक्रम, ग्रामीण।
ग्रामीण विक्रम ने बताया कि जनसंख्या, वोटर्स और दूसरी सुविधाओं के लिए रीडखला ही उपयुक्त है ऐसे में सोमासी की जगह रीडखला को ही ग्राम पंचायत बनाया जाए। इसके लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है मांगे नहीं मानी जाएगी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.