रतनगढ़. स्थानीय पुलिस थाना परिसर में चल रहे पुलिस पब्लिक लीग मैच के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते वीडियो वायरल हुआ है (Pakistan zindabad slogan in police station). परिसर में शूटिंग वॉलीबॉल मैच खेला जा रहा है. कथित तौर पर विजयी टीम ने ये नारे लगाए हैं. मैच शनिवार को खेला गया और इस दौरान थानाधिकारी संग स्थानीय विधायक भी मौजूद थे. वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मजम्मत हुई तो संबंधित थानाधिकारी ने अपनी सफाई में इस पूरे घटनाक्रम से इनकार किया.
कथित तौर पर वायरल वीडियो रतनगढ़ थाना परिसर का बताया जा रहा है. इसमें थाना अधिकारी अशोक विश्नोई सहित रतनगढ़ पुलिस थाने के पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के बारे में थाना प्रभारी अशोक विश्नोई से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में ऑडियो स्पष्ट नहीं है और इस बारे में उन्हें कोई जानकारी भी नहीं है.
पढ़ें-Churu Police Action: पुलिस ने जब्त किए 1.23 लाख रुपए के नकली नोट, दो आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि वीडियो में नारे रतनगढ़ पुलिस थाना की टीम की जीत पर लगाए गए थे. शनिवार के मैच में भानीपुरा की टीम को हराकर रतनगढ़ की टीम 2-0 से विजेता रही. इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि स्थानीय विधायक अभिनेश महर्षि, तहसीलदार बजरंग लाल व थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई भी मौजूद थे. ये वीडियो कार्यक्रम समापन होने के बाद का बताया जा रहा है. इस संबंध में हमने रतनगढ़ डीएसपी हिमांशु शर्मा से भी जानकारी चाही तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और वापस कॉल करने की बात कह फोन काट दिया.