चूरू. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामो में हो रही हर रोज बेतहाशा वृद्धि और बढ़ती महंगाई के विरोध में गुरुवार को महिला कांग्रेस के आह्वान पर महिलाओं ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज की अगुवाई में कलेक्ट्रेट के आगे महिलाओं ने गैस सिलेंडर हाथों में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट के आगे ही चूल्हा रख खाना बनाया और कहा कि अगर महंगाई पर केंद्र सरकार ने जल्द लगाम नहीं लगाई तो यही हालात होने वाले हैं और महिलाओ को सिलेंडर छोड़ चूल्हे पर ही खाना बनाने की आदत डालनी होगी. क्योंकि बढ़ी कीमतों के बाद एक आम आदमी के लिए सिलेंडर लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: जयपुरः गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उतरी सड़कों पर, चूल्हे पर बनाई चाय
प्रदर्शन की अगुवाई कर रही प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि मुफ्त सिलेंडर देने के नाम पर आमजन को गुमराह करने वाली केंद्र की मोदी सरकार की हकीकत सबके सामने आ गई है. रियाज ने कहा कि केंद्र की सरकार केवल उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है और उनका हर कदम अपने अमीर मित्रों को खुश करने के लिए होता है.
उन्होंने कहा, देश में लोकतंत्र का दम घोट दिया गया है और गरीब आदमी दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करने को मजबूर हो गया है. केंद्र सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांट कर देश का बंटाधार कर दिया और अच्छे दिनों का नारा देने वाली सरकार ने आम जनता के बुरे दिन ला दिए और अगर अच्छे दिन किसी के आए हैं तो वह कुछ उद्योगपतियों के आए हैं.