चूरू. देश-प्रदेश में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. लेकिन रविवार को एक ठगी का ऐसा मामला सामने आया जिसमें युवक को बैंक कर्मियों की शिकायत के लिए कस्टमर केयर पर फोन करना भारी पड़ गया. शिकायत के लिए लगाए गए नंबर कस्टमर केयर के न होकर जालसाजों के निकले. जिन्होंने पीड़ित को झांसे में लेकर उसके पिता के खाते से 5.50 लाख रुपए निकाल लिए.
इस संबंध में युवक की और से कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है. पीड़ित जितेंद्र सिंह राजपूत निवासी सैनिक बस्ती ने बताया कि उसके पिता का खाता हनुमानगढ़ में है. तीन दिन पहले पिता ने पंखा सर्किल स्थित संबंधित बैंक शाखा में जाकर पास बुक में एंट्री कराकर लाने के लिए कहा. बैंक पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने पासबुक में एंट्री करने से इंकार कर दिया. इस पर युवक ने शिकायत के लिए सर्च इंजन पर संबंधित बैंक के कस्टमर केयर के नंबर तलाशे.
पढ़ें. भीलवाड़ा: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, शव लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे भाजपा विधायक
फोन करने पर स्वयं को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताने वाले जालसाजों ने युवक को झांसे में लेकर योनो और एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवा लिए. बाद में शातिर ने उसके पिता के मोबाइल नंबर हटाकर स्वयं के नंबर जोड़कर सात बार ट्रांजेक्शन कर पीड़ित के पिता के खाते से कुल 5 लाख 50 हजार रुपए खाते से निकाल लिए. काफी देर तक संपर्क करने पर ठग ने जवाब नहीं दिया तो युवक को शक हुआ.
इसके बाद मिनी स्टेटमेंट निकालने पर जालसाजी का पता चला. थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने संबंधित बैंक के अधिकारियों को जालसाजी के बारे में बताने पर उन्होंने पीड़ित के पिता के खाते को फ्रीज किया है. ऐसे में खाते में शेष बचे रुपए निकलने से बच गए.