चूरू. जिले के तारानगर स्थित वार्ड 6 में बुधवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया. 31 मई को दिल्ली से अपने पीहर प्रसव के लिए आई महिला की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई. पिछले सप्ताह तक जिले में तारानगर ही एक मात्र तहसील थी, जहां कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था.
तारानगर में 28 मई को बायं गांव के एक 18 वर्षीय युवक के रूप में पहला मामला सामने आया था. जिसके बाद एक सप्ताह के अंदर ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हो गई. कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को लेकर आमजन में भय का माहौल है और प्रशासन के लिए भी चिंता बढ़ गई है.
पढ़ें- जोधपुर में Corona के 32 नए केस, वृद्धा की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिली महिला किराए की कार से भाई के साथ दिल्ली से अपने पीहर आई थी. बता दें कि अब तक क्षेत्र में मिली सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से ही क्षेत्र में आए हैं. इस मामले में बीसीएमओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 6 के स्वामी मोहल्ले में अपने पीहर आई महिला जांच दौरान कोरोना पॉजिटिव पायी गई है.
उन्होंने बताया कि 31 मई को दिल्ली के शास्त्री नगर से तारानगर पहुंची महिला का 1 जून को जांच के लिए नमूना लिया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई. इस बीच पॉजिटिव महिला अपने पिता, भाई, बहन के साथ परिवार में रही. वहीं, महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद उसे चूरू भिजवाया गया है. साथ ही उसके परिवार को आइसोलेट कर महिला की कॉनटेक्ट हिस्ट्री की जांच की जा रही है. इसके अलावा पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कर सीज कर दिया गया है.