ETV Bharat / state

चूरू : बुचावास गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से हुआ हादसा...एक महिला और दो पुरुष झुलसे - राजस्थान

चूरू जिले के तारानगर तहसील के बुचावास गांव में मंगलवार को गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई.आग में एक महिला और दो पुरुष झुलस गए. महिला भंवरी देवी की हालत गंभीर है. चूरू के जिला अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है.

गैस सिलेंडर लीक होने से एक महिला और दो पुरुष झुलस गए
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 10:14 AM IST

चूरू.जिले के बुचावास गांव में मंगलवार को एक गैस सिलेंडर लीक हो गई. रसोई घर में गैस सिलेंडर लीक होने से एक महिला और दो पुरुष झुलस गए. सभी को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. जहां आपातकालीन वार्ड में उपचार के बाद चिकित्सको ने महिला को किया जयपुर रेफर कर दिया.

गैस सिलेंडर लीक होने से एक महिला और दो पुरुष झुलस गए

यह घटना जिले के तारानगर तहसील के बुचावास गांव में घटी. गांव की भंवरी देवी के घर में रसोई घर मे लगे सिलेंडर में आग लग गई. घटना स्थल पर यह पता कि सिलेंडर का रेग्गुलेटर निकलने पर यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त रसोई घर मे भंवरी देवी का बेटा राकेश भी उसके साथ था. दोनों मां बेटे आग की लपटों में घिर गए. शोर सुनकर बचाने आया भंवरी देवी भतीजा नेमीचंद भी आग की लपटों आ गया.जिससे आग में तीनों झुलस गए.

पढ़े. चूरू मेंं कार चालक ने दो भाइयों को मारी टक्कर, दोनों गम्भीर घायल

बता दें कि हादसे में झुलसे महिला और दोनों पुरुषों को हालत गंभीर थी. निजी वाहन से तीनों को चूरू जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने तीनों का आपातकालीन वार्ड में उपचार किया. लेकिन हादसे में 50 वर्षीय भंवरी देवी अधिक झुलस गई थी. चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर रेफर किया है.

चूरू.जिले के बुचावास गांव में मंगलवार को एक गैस सिलेंडर लीक हो गई. रसोई घर में गैस सिलेंडर लीक होने से एक महिला और दो पुरुष झुलस गए. सभी को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. जहां आपातकालीन वार्ड में उपचार के बाद चिकित्सको ने महिला को किया जयपुर रेफर कर दिया.

गैस सिलेंडर लीक होने से एक महिला और दो पुरुष झुलस गए

यह घटना जिले के तारानगर तहसील के बुचावास गांव में घटी. गांव की भंवरी देवी के घर में रसोई घर मे लगे सिलेंडर में आग लग गई. घटना स्थल पर यह पता कि सिलेंडर का रेग्गुलेटर निकलने पर यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त रसोई घर मे भंवरी देवी का बेटा राकेश भी उसके साथ था. दोनों मां बेटे आग की लपटों में घिर गए. शोर सुनकर बचाने आया भंवरी देवी भतीजा नेमीचंद भी आग की लपटों आ गया.जिससे आग में तीनों झुलस गए.

पढ़े. चूरू मेंं कार चालक ने दो भाइयों को मारी टक्कर, दोनों गम्भीर घायल

बता दें कि हादसे में झुलसे महिला और दोनों पुरुषों को हालत गंभीर थी. निजी वाहन से तीनों को चूरू जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने तीनों का आपातकालीन वार्ड में उपचार किया. लेकिन हादसे में 50 वर्षीय भंवरी देवी अधिक झुलस गई थी. चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर रेफर किया है.

Intro:चूरू_जिले की तारानगर तहसील के गांव बुचावास में रसोई घर मे लगे गैस सिलेंडर लीक होने पर एक महिला सहित दो पुरुष झुलस गए. सभी को गम्भीर हालत में लाया गया जिला अस्पताल जहां आपातकालीन वार्ड में उपचार के बाद चिकित्सको ने महिला को किया जयपुर रैफर।


Body:चूरू जिले की तारानगर तहसील के बुचावास गांव में उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब गांव की ही भंवरी देवी के घर मे रसोई घर मे लगे सिलेंडर ने आग पकड़ ली बताया जा रहा है सिलेंडर का रेग्गुलेटर निकलने पर यह हादसा हुआ और जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय रसोई घर मे भंवरी देवी का बेटा राकेश भी उसके साथ वहां मौजूद था आग की लपटों में घिरे मां बेटे ने जब जब चींख पुकार मचाई तो घर आया भंवरी देवी का भतीजा नेमीचंद दोनों को बचाने लगा तो लपटों में नेमीचंद भी आ गया।


Conclusion:हादसे में झुलसे महिला व दोनों पुरुषों को गम्भीर हालत में निजी वाहन की सहायता से चूरू जिला अस्पताल लाया गया जहां तीनो का गम्भीर अवस्था मे चिकित्सको ने आपातकालीन वार्ड में उपचार शुरू किया लेकिन हादसे में 50 वर्षीय भंवरी देवी अधिक झुलस गयी जिसे चिकित्सको ने जयपुर रैफर किया है

बाईट_नेमीचंद,झुलसा युवक हादसे में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.