रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 4 जिंदा कारतूस एवं पिस्टल की मैगजीन जब्त हुई है. इसके साथ ही थाना पुलिस युवक के बाइक को भी सीज कर दिया है. वहीं, पुलिस को देखकर मौके से दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए.
स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान वार्ड नं. 12 में रामदेव मंदिर के पास बाइक पर सवार तीन युवकों को संदेह होने पर रोका गया, जिस पर दो युवक मौके से फरार हो गए. वहीं, रतनगढ़ तहसील के गांव बीनादेसर निवासी 27 वर्षीय मदनलाल मेघवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 जिंदा कारतूस एवं पिस्टल की मैगजीन जब्त की गई है.
पढ़ें- राजसमंदः भजन कीर्तन करने घर से गए युवक की खून से सनी मिली लाश
इसके बाद थाना पुलिस ने युवक की बाइक को भी जब्त कर लिया गया और युवक को गिरफ्तार थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान सामने आया कि फरार हुए दोनों आरोपी शेरा नायक एवं राजू नायक के पास पिस्टल थी, जो सप्लाई करने के लिए आए थे. वहीं, थाना पुलिस की ओर से आरोपी मदनलाल को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है.