चूरू. सादुलपुर के गांव पहाड़सर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार जब्त की है.
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी राजेश कुमार जाट निवासी हिसार को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने घटना को अंजाम देना भी स्वीकार कर लिया है. फरार मुख्य आरोपी विकास कुमार और अन्य आरोपियों को भी पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी. एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने हरियाणा के सिवानी हिसार बालसमंद क्षेत्रों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा के अनेक क्षेत्रों में तथा संभावित जगहों पर दबिश दी. एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें. तुंगा में महिला की हत्या का मामला: वारदात स्थल से बरामद लेडीज चप्पल से खुली वारदात
गांव पहाड़सर के नजदीक स्थित अंडर ब्रिज के पास रविवार को एक खेत में मनीष का लहूलुहान अवस्था में शव मिला था. शिनाख्त हरियाणा के भिवानी जिला अंतर्गत थाना लोहारू के गांव सिंघानी निवासी मनीष कुमार के रूप में थी. मामले में मृतक के चाचा जयभगवान ब्राह्मण निवासी सिंघानी थाना लोहारू जिला भिवानी ने विकास तथा उसके साथियों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था.