ETV Bharat / state

चूरू में एक बार फिर आयुर्वेद विभाग के काढ़े से कोविड-19 महामारी को मात देने की तैयारी

चूरू जिला प्रशासन ने एक बार फिर काढ़े से कोविड-19 महामारी को मात देने की तैयारी शुरू कर दी है. जिले में 4 क्विंटल क्वाथ का काढ़ा मंगवाया गया है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि दिसंबर महीने में सरकारी दफ्तरों में चाय या अन्य पेय पदार्थ की जगह ये आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा था, जिसका परिणाम काफी अच्छा रहा.

चूरू जिला प्रशासन, Covid-19 epidemic
चूरू में जिला प्रशासन ने मंगवाया क्वाथ का काढ़ा
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:05 AM IST

Updated : May 25, 2020, 5:43 PM IST

चूरू. कोरोना संक्रमण काल में एक बार फिर लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए चूरु जिले में 4 क्विंटल क्वाथ का काढ़ा मंगवाया गया है. लॉकडाउन और कर्फ्यू को देखते हुए इससे छोटे-छोटे पैकेट बनाकर सभी तक पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें: अलवर में विश्व हिंदू परिषद भी जरूरतमंदों की मदद में जुटा, लोगों तक पहुंचा रहा भोजन

कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों और कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों तक आयुर्वेद विभाग ये काढ़ा पहुंचा रहा है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि दिसंबर महीने में सरकारी दफ्तरों में चाय या अन्य पेय पदार्थ की जगह ये आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा था, जिसका परिणाम काफी अच्छा रहा. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये कोरोना वायरास से होने वाली बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि रोकथाम है. क्वाथ का ये काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. कलेक्टर संदेश नायक का कहना है कि आर्युवेदिक विभाग का यह काढ़ा साधारण सर्दी जुखाम से लोगो. को बचा सकता है.

चूरू जिला प्रशासन, Covid-19 epidemic
चूरू में एक बार फिर क्वाथ के काढ़े का वितरण

पढ़ें: मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल को रोकने और इस महामारी के खिलाफ इससे लड़ने आर्युवैदिक विभाग का क्वाथ का काढ़ा रामबाण साबित हो सकता है. दरअसल, ये काढ़ा वसा, कंटकारी, हरिद्रा, सौठ, भारंगी, तालसीपत्र, मधुयष्टि, तुलसी पंचांग, काली मिर्च, लॉन्ग, पिप्पली, चिरायता और गिलोय के मिश्रण से तैयार जाता है. ये काढ़ा इंसान की रोग प्रतिरोधक झमता को बढ़ाने में कारगर सिद्ध होता है. इसलिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर काढ़े से कोरोना को मात देने की तैयारी शुरू कर दी है.

चूरू. कोरोना संक्रमण काल में एक बार फिर लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए चूरु जिले में 4 क्विंटल क्वाथ का काढ़ा मंगवाया गया है. लॉकडाउन और कर्फ्यू को देखते हुए इससे छोटे-छोटे पैकेट बनाकर सभी तक पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें: अलवर में विश्व हिंदू परिषद भी जरूरतमंदों की मदद में जुटा, लोगों तक पहुंचा रहा भोजन

कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों और कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों तक आयुर्वेद विभाग ये काढ़ा पहुंचा रहा है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि दिसंबर महीने में सरकारी दफ्तरों में चाय या अन्य पेय पदार्थ की जगह ये आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा था, जिसका परिणाम काफी अच्छा रहा. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये कोरोना वायरास से होने वाली बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि रोकथाम है. क्वाथ का ये काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. कलेक्टर संदेश नायक का कहना है कि आर्युवेदिक विभाग का यह काढ़ा साधारण सर्दी जुखाम से लोगो. को बचा सकता है.

चूरू जिला प्रशासन, Covid-19 epidemic
चूरू में एक बार फिर क्वाथ के काढ़े का वितरण

पढ़ें: मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल को रोकने और इस महामारी के खिलाफ इससे लड़ने आर्युवैदिक विभाग का क्वाथ का काढ़ा रामबाण साबित हो सकता है. दरअसल, ये काढ़ा वसा, कंटकारी, हरिद्रा, सौठ, भारंगी, तालसीपत्र, मधुयष्टि, तुलसी पंचांग, काली मिर्च, लॉन्ग, पिप्पली, चिरायता और गिलोय के मिश्रण से तैयार जाता है. ये काढ़ा इंसान की रोग प्रतिरोधक झमता को बढ़ाने में कारगर सिद्ध होता है. इसलिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर काढ़े से कोरोना को मात देने की तैयारी शुरू कर दी है.

Last Updated : May 25, 2020, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.