ETV Bharat / state

CRPF के SI ने जोधपुर में की आत्महत्या, 13 दिन पहले हुआ था प्रमोशन, MP का रहने वाला था जवान

मध्य प्रदेश निवासी सीआरपीएफ के एसआई ने जोधपुर में सोमवार को आत्महत्या कर ली.

CRPF के SI ने की आत्महत्या
CRPF के SI ने की आत्महत्या (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 18 hours ago

जोधपुर : सूरसागर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में एक उपनिरीक्षक ने आत्महत्या कर ली है. 55 वर्षीय शिशुपाल सिंह 19 नवंबर को ही उपनिरीक्षक पद पर प्रमोट हुए थे. वो पिछले दो तीन दिन से बीमार चल रहे थे. परिसर स्थित अस्पताल में ही उनका उपचार चल रहा था, लेकिन सोमवार को वह अस्पताल से निकले और पीछे जाकर आत्महत्या कर ली.

सूरसागर थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित पालड़ी खिचिया में सीआरपीएफ का प्रशिक्षण केंद्र है. यहां पर 55 वर्षीय शिशुपाल सिंह की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. प्राइमरी पड़ताल में किसी तरह का नोट नहीं मिला है. मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी शिशुपाल सिंह 32 वर्ष से सीआरपीएफ की सेवा में थे. उन्हें 19 नवंबर को ही उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था.

पढ़ें . बाड़मेर में बॉर्डर पर बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या

बीमारी के चलते सीआरपीएफ के अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था. सीआरपीएफ के ही उप निरीक्षक सतनारायण जाट ने इसको लेकर थाने में मर्ग दर्ज करवाया है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में भेजने के बाद परिजनों को सूचित किया गया. मंगलवार को शिशुपाल सिंह के परिजन जोधपुर पहुंचे हैं उनकी सहमति के बाद पोस्टमार्टम कर शव उनको सुपुर्द किया जाएगा.

जोधपुर : सूरसागर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में एक उपनिरीक्षक ने आत्महत्या कर ली है. 55 वर्षीय शिशुपाल सिंह 19 नवंबर को ही उपनिरीक्षक पद पर प्रमोट हुए थे. वो पिछले दो तीन दिन से बीमार चल रहे थे. परिसर स्थित अस्पताल में ही उनका उपचार चल रहा था, लेकिन सोमवार को वह अस्पताल से निकले और पीछे जाकर आत्महत्या कर ली.

सूरसागर थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित पालड़ी खिचिया में सीआरपीएफ का प्रशिक्षण केंद्र है. यहां पर 55 वर्षीय शिशुपाल सिंह की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. प्राइमरी पड़ताल में किसी तरह का नोट नहीं मिला है. मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी शिशुपाल सिंह 32 वर्ष से सीआरपीएफ की सेवा में थे. उन्हें 19 नवंबर को ही उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था.

पढ़ें . बाड़मेर में बॉर्डर पर बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या

बीमारी के चलते सीआरपीएफ के अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था. सीआरपीएफ के ही उप निरीक्षक सतनारायण जाट ने इसको लेकर थाने में मर्ग दर्ज करवाया है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में भेजने के बाद परिजनों को सूचित किया गया. मंगलवार को शिशुपाल सिंह के परिजन जोधपुर पहुंचे हैं उनकी सहमति के बाद पोस्टमार्टम कर शव उनको सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.