चूरू. जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव तोगावास के पास हुए रविवार शाम भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है और 15 घायलों का उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुंची भालेरी थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे तीन शवों का परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है. इसके अलावा एक मृतक का पोस्टमार्टम सीकर में चल रहा है और एक का जयपुर. वहीं, हादसे में मरने वालों में तीन महिला एक 12 वर्षीय बच्चा और एक तीस वर्षीय पुरुष शामिल है.
ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा
बता दें कि पिकअप में सवार लोगों के लिए सड़क पर दौड़ता ट्रक काल बनकर आया. इसी दौरान ट्रक तारानगर की ओर से आ रहे पीओपी से भरे ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित हुआ.
पढ़ें: अंधा विश्वास : कोटा में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी, बच्चे के शव से भी छेड़खानी
वहीं, सड़क पर दौड़ता ट्रक सामने से आ रही पिकअप से जा टकराया. जिसके तहत पिकअप में सवार लोग एक ही कुनबे के हैं जो हरियाणा के बहल निवासी थे जो रूपलिसर गांव शोक सभा में जा रहे थे.
नियमों की पालना होती तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा
तोगावास गांव के पास हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. जिसमें अगर यातायात नियमों की सख्ती से पालना होती तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता और पांच लोग काल का ग्रास नहीं बनते. इस भीषण सड़क हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल यहीं खड़ा हो रहा है कि जब पिकअप गाड़ी लोडिंग सामान के लिए है तो इसमें इतनी बड़ी संख्या में लोग बैठे थे, तो पुलिस ने कारवाई क्यों नहीं की.