ETV Bharat / state

चूरु में उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, अब भी बारिश का इंतजार

चूरू जिले में बारिश नहीं होने से क्षेत्र का तापमान बढ़ा हुआ है. तेज उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. अंचल में देर रात तक गर्म हवाएं चल रहीं है. थोड़ी बहुत बारिश हुई है पर उसका कोई असर नहीं हो रहा.

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 11:12 PM IST

चूरू जिले में बारिश नहीं होने से क्षेत्र का तापमान बढ़ा हुआ है

चूरू. जिले में बारिश नहीं होने से लगातार क्षेत्र का लगातार गर्म बना हुआ है. क्षेत्र के लोगों को अगस्त के महीने में भी जून महीने जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जहां अगस्त माह में सुहाने मौसम के चलते लोग कूलर और ऐसी से दूरियां बना लेते हैं. वहीं इस बार अगस्त माह की गर्मी ने लोगो के पसीने छुड़ा रखे हैं. तेज उमस और गर्मी से लोग बेहाल है.

चूरू जिले में बारिश नहीं होने से क्षेत्र का तापमान बढ़ा हुआ है

यहां दो दिन पहले बारिश हुई थी. लेकिन ये बारिश भी अब बे असर लगने लगी है. बारिश ना होने से क्षेत्र का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. आमतौर पर सावन माह में गर्मी से आमजन को राहत मिलती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है.

पढ़ें.-आशा सहयोगिनियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

आलम ये है कि अंचल में देर रात तक गर्म हवाएं चल रहीं है. सोमवार को पूरे दिन तेज धूप और उमस का मौसम रहा. जिसके बाद आसमान में काले बादल छाए, जिससे कि बारिश की उम्मीद बंधी थी. लेकिन तेज हवा के साथ रेतीली आंधी के चलने से बादलों का रुख बदल दिया.

चूरू. जिले में बारिश नहीं होने से लगातार क्षेत्र का लगातार गर्म बना हुआ है. क्षेत्र के लोगों को अगस्त के महीने में भी जून महीने जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जहां अगस्त माह में सुहाने मौसम के चलते लोग कूलर और ऐसी से दूरियां बना लेते हैं. वहीं इस बार अगस्त माह की गर्मी ने लोगो के पसीने छुड़ा रखे हैं. तेज उमस और गर्मी से लोग बेहाल है.

चूरू जिले में बारिश नहीं होने से क्षेत्र का तापमान बढ़ा हुआ है

यहां दो दिन पहले बारिश हुई थी. लेकिन ये बारिश भी अब बे असर लगने लगी है. बारिश ना होने से क्षेत्र का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. आमतौर पर सावन माह में गर्मी से आमजन को राहत मिलती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है.

पढ़ें.-आशा सहयोगिनियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

आलम ये है कि अंचल में देर रात तक गर्म हवाएं चल रहीं है. सोमवार को पूरे दिन तेज धूप और उमस का मौसम रहा. जिसके बाद आसमान में काले बादल छाए, जिससे कि बारिश की उम्मीद बंधी थी. लेकिन तेज हवा के साथ रेतीली आंधी के चलने से बादलों का रुख बदल दिया.

Intro:चूरू_जिला मुख्यालय पर दो दिन पहले हुई बारिस भी बे असर लगने लगी है अंचल के लोगो को तपन और उमस से अब भी राहत नही दीनभर की तेज धूप और उमस ने आमजन के पसीने छुड़ा रखे है.वही देर शाम छाए आसमान में काले बादल भी तेज हवाओं के साथ बैरंग लौटे।


Body:चूरू अंचल के लोगो को अगस्त माह में भी जून माह जैसी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है जहां अगस्त माह में सुहाने मौसम के चलते लोग कूलर और ऐसी से दूरियां बना लेते हैं वही इस बार अगस्त माह की गर्मी ने लोगो के पसीने छुड़ा रखे हैं तेज उमस और गर्मी से हर कोई बेहाल नजर आता है यहां हुई बारिस भी अब बे असर लगने लगी है अंचल की धरती अब भी सूर्य के तीखे तेवरो से तपने लगी है आमतौर पर सावन माह में गर्मी से आमजन को राहत मिलती है लेकिन इस बार ऐसा नही


Conclusion:अंचल की अगर बात करे तो यहां देर रात तक गर्म हवाओ के थपेड़ो से आमजन अपने आप को झुलसा मह्सुश कर रहा है.सोमवार को दीनभर की तेज धूप और उमस के बाद आसमान में छाए काले बादलों से बारिस की उम्मीद बंधी थी लेकिन तेज हवा के साथ आयी रेतीली आंधी ने कुछ ही देर में बादलो का रुख बदल दिया और बारिस का बना मौसम साफ हो गया और आसमान में छाए काले बादल बैरंग ही लौट गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.