चूरू. जिले में बारिश नहीं होने से लगातार क्षेत्र का लगातार गर्म बना हुआ है. क्षेत्र के लोगों को अगस्त के महीने में भी जून महीने जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जहां अगस्त माह में सुहाने मौसम के चलते लोग कूलर और ऐसी से दूरियां बना लेते हैं. वहीं इस बार अगस्त माह की गर्मी ने लोगो के पसीने छुड़ा रखे हैं. तेज उमस और गर्मी से लोग बेहाल है.
यहां दो दिन पहले बारिश हुई थी. लेकिन ये बारिश भी अब बे असर लगने लगी है. बारिश ना होने से क्षेत्र का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. आमतौर पर सावन माह में गर्मी से आमजन को राहत मिलती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है.
पढ़ें.-आशा सहयोगिनियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
आलम ये है कि अंचल में देर रात तक गर्म हवाएं चल रहीं है. सोमवार को पूरे दिन तेज धूप और उमस का मौसम रहा. जिसके बाद आसमान में काले बादल छाए, जिससे कि बारिश की उम्मीद बंधी थी. लेकिन तेज हवा के साथ रेतीली आंधी के चलने से बादलों का रुख बदल दिया.