ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार के एक मंत्री सहित 5 विधायक भी नही दिला पाए मंडेलिया को जीत...राहुल की सभा भी रही बेअसर - loksabha

कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को राज्य सरकार के एक मंत्री और कांग्रेस के चार विधायक मिलकर भी नहीं जीता सके. आखिर ऐसा क्यों हुआ आइए जानते हैं.

एक मंत्री सहित पांच विधायक भी नहीं जीता पाए मंडेलिया को
author img

By

Published : May 24, 2019, 1:02 PM IST

चूरू. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को राज्य सरकार के एक मंत्री और कांग्रेस के चार विधायक मिलकर भी जीत तक नहीं पहुंचा सके. कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान शामिल हुए दिग्गज नेता भी बेअसर रहे.

सुजानगढ़ से विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. चूरू लोकसभा क्षेत्र में मंत्री सहित कांग्रेस के पांच विधायक है. इनमें से सरदारशहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा, तारा नगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया और नोहर से अमित चाचान अपने अपने क्षेत्रों से मंडेलिया को बढ़त नहीं दिला सके. बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री रतनगढ़ से विधायक रहे राजकुमार रिणवा ने कांग्रेस ज्वॉइन की थी. लेकिन वे रतनगढ़ से बढत नहीं दिला सके. चूरू के सरदारशहर में राहुल गांधी की सभा भी बेअसर रही.

एक मंत्री सहित पांच विधायक भी नहीं जीता पाए मंडेलिया को

लोकसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ी कांग्रेस...
सुजानगढ़ से मंत्री भंवरलाल मेघवाल के क्षेत्र से बीजेपी के राहुल कस्वां को 98,327 मत मिले हैं जबकि भंवरलाल मेघवाल को विधानसभा चुनाव में यहां 83,632 मत मिले हैं.
सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को विधानसभा चुनाव में 70,020 मत मिले थे जबकि अब बीजेपी को यहां से 86,900 मत मिले हैं. इसी तरह सरदार शहर से भंवर लाल शर्मा को विधानसभा चुनाव में 95,282 वोट मिले थे जबकि अब बीजेपी के राहुल कस्वां को यहां 1,10,000 से ज्यादा मत मिले हैं. इसी तरह तारानगर से नरेंद्र बुडानिया को 56,968 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के राहुल कस्वां को यहां से 96,365 मत मिले हैं. इसी तरह नोहर से कांग्रेस के विधायक अमित चाचाण को 93,851 वोट मिले थे जबकि अब राहुल कस्वां को 1,09,000 मत यहां से मिले हैं. रतनगढ़, जो मंडेलिया का गृह क्षेत्र है और बीजेपी के पूर्व मंत्री रिणवा ने कांग्रेस ज्वॉइन की है, उनका विधानसभा क्षेत्र भी रहा है. यहां से मंडेलिया को 55,000 जबकि बीजेपी के राहुल कस्वां को 98,000 मत मिले हैं यानी कि मंडेलिया अपने क्षेत्र में भी बीजेपी से पीछे रहे.

भादरा से CPIM के विधायक बलवान पूनिया भी पिछड़े...
विधायक पूनिया ने भी सांसद का चुनाव लड़ा. उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में भादरा से 82,204 मत मिले थे. अब इसी विधानसभा से बीजेपी के राहुल कस्वां ने सबसे ज्यादा एक लाख 13,643 मत लिए हैं. खास बात यह रही कि बलवान पूनिया को जहां भादरा में 82 हजार 204 मत मिले थे वहीं अब लोकसभा चुनाव में कुल 25,090 वोट ही मिले हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र भादरा में उन्हें महज 10,485 वोट ही मिले.

राहुल गांधी की सभा रही बेअसर...
कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को राहुल गांधी की सभा भी जीत नहीं दिला पाई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरदार शहर में कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में एक जनसभा की. यह जनसभा भी कांग्रेस को बढ़त नहीं दिला सकी. चूरू विधानसभा में कांग्रेस के रफीक मंडेलिया जहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ से महज 1,850 मत से हारे थे, वहीं अंतर 20,529 का हो गया.

चूरू. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को राज्य सरकार के एक मंत्री और कांग्रेस के चार विधायक मिलकर भी जीत तक नहीं पहुंचा सके. कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान शामिल हुए दिग्गज नेता भी बेअसर रहे.

सुजानगढ़ से विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. चूरू लोकसभा क्षेत्र में मंत्री सहित कांग्रेस के पांच विधायक है. इनमें से सरदारशहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा, तारा नगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया और नोहर से अमित चाचान अपने अपने क्षेत्रों से मंडेलिया को बढ़त नहीं दिला सके. बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री रतनगढ़ से विधायक रहे राजकुमार रिणवा ने कांग्रेस ज्वॉइन की थी. लेकिन वे रतनगढ़ से बढत नहीं दिला सके. चूरू के सरदारशहर में राहुल गांधी की सभा भी बेअसर रही.

एक मंत्री सहित पांच विधायक भी नहीं जीता पाए मंडेलिया को

लोकसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ी कांग्रेस...
सुजानगढ़ से मंत्री भंवरलाल मेघवाल के क्षेत्र से बीजेपी के राहुल कस्वां को 98,327 मत मिले हैं जबकि भंवरलाल मेघवाल को विधानसभा चुनाव में यहां 83,632 मत मिले हैं.
सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को विधानसभा चुनाव में 70,020 मत मिले थे जबकि अब बीजेपी को यहां से 86,900 मत मिले हैं. इसी तरह सरदार शहर से भंवर लाल शर्मा को विधानसभा चुनाव में 95,282 वोट मिले थे जबकि अब बीजेपी के राहुल कस्वां को यहां 1,10,000 से ज्यादा मत मिले हैं. इसी तरह तारानगर से नरेंद्र बुडानिया को 56,968 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के राहुल कस्वां को यहां से 96,365 मत मिले हैं. इसी तरह नोहर से कांग्रेस के विधायक अमित चाचाण को 93,851 वोट मिले थे जबकि अब राहुल कस्वां को 1,09,000 मत यहां से मिले हैं. रतनगढ़, जो मंडेलिया का गृह क्षेत्र है और बीजेपी के पूर्व मंत्री रिणवा ने कांग्रेस ज्वॉइन की है, उनका विधानसभा क्षेत्र भी रहा है. यहां से मंडेलिया को 55,000 जबकि बीजेपी के राहुल कस्वां को 98,000 मत मिले हैं यानी कि मंडेलिया अपने क्षेत्र में भी बीजेपी से पीछे रहे.

भादरा से CPIM के विधायक बलवान पूनिया भी पिछड़े...
विधायक पूनिया ने भी सांसद का चुनाव लड़ा. उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में भादरा से 82,204 मत मिले थे. अब इसी विधानसभा से बीजेपी के राहुल कस्वां ने सबसे ज्यादा एक लाख 13,643 मत लिए हैं. खास बात यह रही कि बलवान पूनिया को जहां भादरा में 82 हजार 204 मत मिले थे वहीं अब लोकसभा चुनाव में कुल 25,090 वोट ही मिले हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र भादरा में उन्हें महज 10,485 वोट ही मिले.

राहुल गांधी की सभा रही बेअसर...
कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को राहुल गांधी की सभा भी जीत नहीं दिला पाई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरदार शहर में कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में एक जनसभा की. यह जनसभा भी कांग्रेस को बढ़त नहीं दिला सकी. चूरू विधानसभा में कांग्रेस के रफीक मंडेलिया जहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ से महज 1,850 मत से हारे थे, वहीं अंतर 20,529 का हो गया.

Intro:चूरू। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को राज्य सरकार के एक मंत्री और कांग्रेस के चार विधायक मिलकर भी जीत तक नहीं पहुंचा सके। इसी तरह कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान शामिल हुए दिग्गज नेता भी बेअसर रहे । सुजानगढ़ से विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री है। चूरू लोकसभा क्षेत्र में मंत्री सहित कांग्रेस केनपांच विधायक है। इनमें से सरदारशहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा,तारा नगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया सादुल सादुलपुर से कृष्णा पूनिया और नोहर से अमित चाचान अपने अपने क्षेत्रों से मंडेलिया को बढ़त नहीं दिला सके। बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री रतनगढ़ से विधायक रहे राजकुमार रिणवा ने कांग्रेस जॉइन की थी। लेकिन वे रतनगढ़ से बढत नहीं दिला सके। चूरू के सरदारशहर में राहुल गांधी की सभा भी बेअसर रही।


Body:कांग्रेस 6 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव से इस लोकसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ी
सुजानगढ़ से मंत्री भंवरलाल मेघवाल के क्षेत्र से बीजेपी के राहुल कसवा को 98327 मत मिले हैं जबकि भंवरलाल मेघवाल को विधानसभा चुनाव में यहां 83632 मत मिले थे।
सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को विधानसभा चुनाव में 70020 मत मिले थे जबकि अब बीजेपी को यहां से 86900 मत मिले हैं। इसी तरह सरदार शहर से भंवर लाल शर्मा को विधानसभा चुनाव में 95282 वोट मिले थे जबकि अब बीजेपी के राहुल कसवा को यहां 110000 से ज्यादा मत मिले हैं। इसी तरह तारानगर से नरेंद्र बुडानिया को 56968 वोट मिले थे बीजेपी के राहुल कस्वा को यहां से 96365 मत मिले हैं । इसी तरह नोहर से कांग्रेस के विधायक अमित चाचाण को 93851 वोट मिले थे जबकि अब राहुल कस्वा को 109000 मत यहां से मिले हैं। रतनगढ़ में जोकि मंडेलिया का ग्रह क्षेत्र है और बीजेपी के पूर्व मंत्री रिणवा ने कांग्रेस ज्वाइन की है उनका विधानसभा क्षेत्र में रहा है। यहां से मंडेलिया को 55,000 जबकि बीजेपी के राहुल कसवा को 98000 मत मिले हैं यानी कि मंडेलियाअपने क्षेत्र में भी बीजेपी से पीछे रहे।


Conclusion:भादरा से सीपीआईएम के विधायक बलवान पूनिया भी पिछड़े
विधायक पूनिया ने भी सांसद का चुनाव लड़ा। उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में भादरा से 82204 मत मिले थे अब इसी विधानसभा से बीजेपी के राहुल कस्वा को सबसे ज्यादा एक लाख 13643 मत लिए हैं। खास बात यह रही कि बलवान पूनिया को जहां भादरा में 82 हजार 204 मत मिले थे अब पूनिया को लोकसभा चुनाव में कुल 25090 वोट ही मिले हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र भादरा में उन्हें महज 10485 वोट मिले हैं।
राहुल गांधी की सभा बेअसर
कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को राहुल गांधी की सभा भी जीत नहीं दिला पाई कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरदार शहर में कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में एक जनसभा की थी ।यह जनसभा भी कांग्रेस को बढ़त नहीं दिला सकी । चूरू विधानसभा में कांग्रेस के रफीक मंडेलिया जहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ से महज 1850 मत से हारे थे वह अंतर 20529 का हो गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.