ETV Bharat / state

चूरूः पालना घर में मिली नवजात, 3 घंटे पहले ही हुआ था जन्म

चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र के पालना गृह में सोमवार को एक नवजात मिली. जिसकी चिकित्सकों ने जांच कर बताया, कि बच्ची का जन्म करीब तीन घंटे पहले ही हुआ है.

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 2:27 PM IST

चूरू मातृ शिशु केंद्र , Churu news
पालना घर में मिली नवजात बच्ची

चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र के पालना गृह में सोमवार को सुबह एक नवजात बच्ची मिली. इस बच्ची को कोई पालना घर में छोड़ गया. चिकित्सकों का कहना है, कि यह प्रसव करीब तीन घंटे पहले ही हुआ है. चिकित्सकों ने इस बच्ची की प्रारंभिक जांच की. जिसमें बच्ची को स्वस्थ पाया गया है.

पालना घर में मिली 3 घंटे पहले जन्मी नवजात

बता दें, कि प्रदेश में हर साल न जाने कितनी मासूम बच्चों को जन्म देने वाले माता-पिता ही सड़क किनारे और दूसरी जगहों पर लावारिश छोड़ देते हैं. सरकार की ओर से ऐसे बच्चों के लिए पालना घर की शुरुआत की गई थी, जो जिला अस्पताल सहित कई स्थानों पर लगाए गए हैं.

पढ़ेंः चूरू: 358 सफाईकर्मियों का कंबल देकर सम्मान

चूरू में यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी पालना गृह में साल 2017 में एक लड़के को और साल 2018 में एक लड़की को छोड़ा गया था. अस्पताल प्रबंधन का कहना है, कि यह प्रसव अस्पताल के बाहर ही हुआ है. बच्ची को एक कंबल में और कुछ कपड़ों में लपेटकर पालना गृह में रखा गया था.

चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र के पालना गृह में सोमवार को सुबह एक नवजात बच्ची मिली. इस बच्ची को कोई पालना घर में छोड़ गया. चिकित्सकों का कहना है, कि यह प्रसव करीब तीन घंटे पहले ही हुआ है. चिकित्सकों ने इस बच्ची की प्रारंभिक जांच की. जिसमें बच्ची को स्वस्थ पाया गया है.

पालना घर में मिली 3 घंटे पहले जन्मी नवजात

बता दें, कि प्रदेश में हर साल न जाने कितनी मासूम बच्चों को जन्म देने वाले माता-पिता ही सड़क किनारे और दूसरी जगहों पर लावारिश छोड़ देते हैं. सरकार की ओर से ऐसे बच्चों के लिए पालना घर की शुरुआत की गई थी, जो जिला अस्पताल सहित कई स्थानों पर लगाए गए हैं.

पढ़ेंः चूरू: 358 सफाईकर्मियों का कंबल देकर सम्मान

चूरू में यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी पालना गृह में साल 2017 में एक लड़के को और साल 2018 में एक लड़की को छोड़ा गया था. अस्पताल प्रबंधन का कहना है, कि यह प्रसव अस्पताल के बाहर ही हुआ है. बच्ची को एक कंबल में और कुछ कपड़ों में लपेटकर पालना गृह में रखा गया था.

Intro:चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल के पालना घर में मिली नवजात बच्ची
चूरू। जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र के पालना गृह में सोमवार को सुबह एक नवजात बच्ची मिली।इस बच्ची को कोई पालना घर में छोड़ गया। बच्ची को अभी स्वस्थ बताया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि यह प्रसव करीब तीन घंटे पहले ही हुआ है और यह प्रसव अस्पताल के बाहर हुआ है। चिकित्सकों ने इस बच्ची की प्रारंभिक जांच की है और जांच में इसे स्वस्थ पाया गया है। लेकिन इसे अभी भर्ती किया गया है
Body:बता दें कि प्रदेश में हर साल न जाने कितनी मासूम बच्चों को जो कि इस दुनिया में अनजाने ही जन्म लेते हैं उन्हें जन्म देने वाले माता-पिता की ओर से सड़क किनारे या दूसरी जगहों पर लावारिश छोड़ दिया जाता था। सरकार की ओर से ऐसे बच्चों के लिए पालना घर की शुरुआत की गई थी। जो कि जिला अस्पताल सहित कई स्थानों पर लगाए गए थे। इसका मकसद यह था कि बच्चों को पालना गृह में छोड़ा जाए
चूरू में यह ऐसा तीसरा मामला है। इससे पहले भी चूरू के पालना गृह में वर्ष 2017 में एक लड़के को और वर्ष 2018 में एक लड़की को छोड़ा गया था। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह प्रसव अस्पताल के बाहर ही हुआ है। बच्ची को एक कंबल में और कुछ कपड़ों में लपेटकर पालना गृह में रखा गया था। Conclusion:बाइट: डॉ. सुरेंद्र कुमार, राजकीय डीबी अस्पताल, चूरू
बच्ची का जन्म आज का ही है। यह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इसे अभी दूध पिलाया जाएगा और उसके बाद में भर्ती किया जाएगा।
बाइट: दो- रमेश कुमारी, नर्स, मातृ व शिशु कल्याण केंद्र, डीबी अस्पताल, चूरू।
अस्पताल के पालना घर में एक नवजात बच्ची मिली है।जिसको कोई छोड़कर चला गया था। प्रसव आज का ही है और बच्ची अभी स्वस्थ है प्रसव अस्पताल के बाहर हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.