चूरू. जिले में 19 वर्षीय एक छात्रा ने शहर के एक सरकारी कॉलेज में एनसीसी के एक सीनियर कैडेट पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव (NCC cadet forced junior girl for physical relationship) बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज (FIR against Churu Ncc senior Cadet) कराया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में संबंध बनाने से इनकार करने पर उसे एनसीसी से निकलवाने और अपहरण कर लेने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया गया है. आरोप यह भी है कि आरोपी के दोस्त भी अलग-अलग नम्बरों से फोन कर छात्रा को परेशान करते हैं और सीनियर कैडेट की बात मान लेने के लिए धमकी देते हैं.
कुछ दिनों से लगातार फोन पर मिलने वाली धमकियों से घबराई छात्रा ने बुधवार को परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह शहर के सरकारी कॉलेज में बीए की छात्रा है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी कृष्ण स्वामी कॉलेज की एनसीसी विंग में सीनियर कैडेट है. रिपोर्ट में बताया कि छात्रा गांव से बस में आती है तो आरोपी उसपर भद्दे कमेंट करता है. एनसीसी में सीनियर कैडेट कृष्ण स्वामी मोबाइल पर गंदे मैसेज भी छात्रा को भेजता है. इस संबंध में छात्रा ने अपनी मौसी को सारी बात बताई तो उन्होंने अपने बेटे को आरोपी के पास समझाइश करने के लिए भेजा.
पीड़िता का मौसेरा भाई जब आरोपी को समझाने के लिए गया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की. आरोपी ने पीड़िता के भाई का मोबाइल भी तोड़ दिया. पीड़िता ने बताया कि उसकी मौसी का लड़का आरोपी को समझाने के लिए तीन जनवरी को शहर के कलक्ट्रेट सर्किल पर पहुंचा तो वह भड़क गया. उसने उसके भाई के साथ मारपीट करने और उसे उठा ले जाने की धमकी भी दी. आरोपी की धमकी से पीड़िता का पूरा परिवार सहमा हुआ है.
दोस्ती करने के लिए कराया फोन
पीड़िता ने बताया कि चार जनवरी को मौसी के लड़के के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले लड़के ने अपना नाम आकाश सैनी बताया. फोन करने वाले युवक ने कहा कि अपनी बहन को कह दे कि कृष्ण स्वामी से दोस्ती कर ले, नहीं तो तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा. इसके बाद आरोपी सीनियर एनसीसी कैडेट एक दिन तीन-चार युवकों के साथ कार से कॉलेज आया. आरोपी कृष्ण स्वामी ने छात्रा को धमकाते हुए कहा कि मैं तुझे एनसीसी से निकलवा दूंगा, तू मेरे साथ शारीरिक संबंध बना ले. यह भी कहा कि अगर उसकी बात मान ली तो बहुत सारे रुपए देगा और एनसीसी में भी साथ रहेगी.
अलग-अलग नम्बरों से आने लगे फोन
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कहा कि उसका नम्बर कॉलेज में सभी लड़कों को दे दिया है. इसके बाद अब उसके पास रोजाना फोन आते हैं जो उसे आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए धमकाते हैं. पीड़िता ने बताया कि एक फरवरी को आरोपी ने उसके ऊपर रुपए फेंककर दोस्ती करने के लिए धमकाया. छात्रा का यह भी कहना है कि वह कहीं भी जाती है तो आरोपी उसका पीछा करता है. आरोपी एनसीसी कैडेट पूर्व में एक कैफे में भी पुलिस को संदिग्ध हालत में मिल चुका है. तब आरोपी के भविष्य को देखते हुए पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था.