सरदारशहर (चूरू). सरदारशहर तहसील के भानपुरा थाने के गांव भोजासर बड़ा में गुरुवार को घर में सो रही विवाहिता की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार भोजासर बड़ा निवासी मनीरामदास स्वामी ने बताया कि उसकी बेटी मंजू स्वामी की शादी 5 वर्ष पूर्व पांडूसर निवासी सुरेंद्र स्वामी के साथ हुई थी.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लेकर कल प्रदेश भर में कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
ढाई महीने पहले मंजू प्रसव के लिए अपने पीहर भोजासर बड़ा में आई थी. 5 दिन पहले मंजू ने एक पुत्री को जन्म दिया. गुरुवार दोपहर मंजू अपनी 4 दिन की बेटी के साथ घर के अंदर कमरे में सो रही थी. उसकी मां और बहन बाहर कमरे में सो रहे थी. दोपहर 2:45 बजे जब मां घर के अंदर आई तो मंजू खून से लथपथ और मृत मिली.
परिजनों ने तुरंत भानीपुरा थाने में सूचना दी. सूचना पर भानीपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को कस्बे के राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है.
जालोर में पेड़ से लटका मिला शव
जालोर जिले के आहोर पुलिस थाना अंतर्गत पादरली गांव में स्थित गणेश चौक पर संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही आहोर पुलिस थानाधिकारी घेवरसिह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा. जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम पादरली निवासी किशोर सिंह बताया जा रहा है. परिजन युवक की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों की सूचना पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमा सिंह राठौड़ भी मौका स्थल पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से उक्त घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को उक्त घटनाक्रम की गहनता से जांच करने को कहा और मृतक युवक के परिजनों को ढांढस बंधाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जयपुर ग्रेटर महापौर एवं पार्षदों के निलंबन को लेकर विरोध
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर सहित तीन पार्षदों के निलंबन को लेकर बड़गांव कस्बे में स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल राजपुरोहित के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
144 पेटी शराब जब्त
केकड़ी के सावर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुरा के पास रोड पर भीलवाड़ा जिले क्षेत्र से अजमेर जिले में अवैध रूप से लाई जा रही अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटियों से भरा वाहन सावर पुलिस ने गुरूवार को पकड़ा. मौके पर पुलिस ने कुल 144 पेटी जब्त की है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों से अवैध शराब के मामले में पूछताछ कर रही है.
विस्फोटक सामग्री फटने से अधेड़ की उंगलियां कटी
विस्फोटक सामग्री डोडा फटने से बांसवाड़ा में एक अधेड़ व्यक्ति के दोनों हाथ की उंगलियां कट गई. हादसे के बाद घायल को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल चौकी के एक अधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार से हादसा बताया जा रहा है उस प्रकार का हादसा हुआ नहीं है. मामले की जांच के लिए थाने को सूचना भेज दी गई है. बांसवाड़ा जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में डोडा के जरिए मछली मारने का काम किया जाता है. इसी दौरान जरा सी भी लापरवाही हो जाए तो इसी तरह हाथ के चिथड़े उड़ जाते हैं. बीते बरसों में ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं.
बांसवाड़ा में चोरी का मामला
बांसवाड़ा शहर के मारुति नगर में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और यहां से डेढ़ लाख रुपए के गहने और करीब ₹20 हजार नकदी चुरा ले गए हैं. जबकि इससे दो दिन पहले शहर की शारदा नगर कॉलोनी में एक लाख से ज्यादा नगदी और आधा किलो चांदी चुराई गई है. पीड़ित ने मामले को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दे दी है.