चूरू. जिले के एक गांव में एक महिला ने अपने सात अपने बेटे को भी जहर खिला दिया जिसके बाद परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत गंभीर है और बेटे की हालत अब सामान्य है.
मामला जिला मुख्यालय के निकटवर्ती मेहरावण सर गांव का है जहां एक महिला और उसके पुत्र के कीटनाशक पदार्थ खाने का मामला सामने आया है. इसके बाद में महिला के परिजनों ने दोनों को चूरू के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि महिला ने खुद जहर खाया और उसके बाद में अपने बेटे को भी जहर खिला दिया. महिला का नाम राजबाला बताया जा रहा है जबकि बेटे का नाम रामनिवास है. बेटा महज 5 साल का है.
मां की हालत सीरियस बेटे की खतरे से बाहर
मां बेटे का इलाज कर रहे डॉक्टर एसएस गोरी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि जहर खाया है. कितनी मात्रा है इसकी जांच की जाएगी. अभी मां की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि बेटे की हालत खतरे से बाहर है.
मजदूरी पर गए हुए थे पति और सास
बताया जा रहा है कि महिला का पति और सास मजदूरी के घर से बाहर गए हुए थे. पीछे से महिला ने जहर खा लिया और बेटे को भी जहर दे दिया. सूचना मिलने परिजन घर पर आए और हॉस्पिटल में लेकर दौड़े. जहर खाने के कारण सामने नहीं आये है. चिकित्सको ने पुलिस को सूचना दे दी है.