चूरू. नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते की ओर से गुरुवार को शहर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट सर्किल से पंखा सर्किल तक चार घंटे के अभियान में सौ से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए.
इस दौरन नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह और कोतवाल नरेश गेरा सहित परिषद के अधिकारी और पुलिस जवान तैनात थे. हालांकि कुछ जगह लोगों ने हल्का विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस जाब्ते की वजह से कुछ खास नहीं कर सके. अतिक्रमण हटाने को लेकर परिषद की ओर से दो दिन पहले ही सूचना दे दी गई थी, इसलिए कई जगह पर लोगों ने खुद भी अतिक्रमण हटा लिए थे.
वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमी और नगर परिषद के कर्मचारी आपस में उलझ गए, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत स्थिती पर काबू कर लिया. दरअसल पंखा सर्किल पर सब्जी की दूकानों को हटाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके तुरंत बाद ही स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस विरोध में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है.
पढ़े: जब रात 11 बजे बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे लोग...
नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही में अस्थाई और स्थाई सभी अतिक्रमण हटाए गए. कलेक्ट्रेट सर्किल, नया बस स्टैंड, पंखा सर्किल और सर्किट हाउस के सामने से अतिक्रमण हटाए गए.
नगर परिषद के अधिकारियों की माने तो इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. परिषद की ओर से करीब एक महीने पहले भी अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई कलेक्ट्रेट परिसर के सामने भी की गई थी.
पढ़े: मुंह में रुपए दबाकर नाचता हुआ पुलिसकर्मी, VIRAL VIDEO
नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह का कहना है कि कलेक्ट्रेट सर्किल से लेकर पंखा सर्किल तक अतिक्रमण हटाए गए है. इस दौरान अवैध रूप से लगाए गए साइन बोर्ड्स को भी हटाया गया है. नॉन वेंडिंग जोन से हटाए गए थड़ियों और ठेलों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा.