सादुलपुर (चूरू). जिले के ददरेवा गांव में तारानगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर 15 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर विधायक बुडानिया ने कहा कि गांव के लोग मेरे अपने भाई है, मैं हमेशा अपने भाइयों के बीच में रहूंगा और उनके मान सम्मान में कोई कमी नही आने दूंगा.
उन्होंने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी चल रही है और अब सर्दी आने लगी है. सर्दी में कोरोनो महामारी बढ़ेगी इसलिए हम सब को इस महामारी से बचना है. मुंह पर मास्क जरूर लगाना है और कोरोना से बचाव करना है.
पढ़ेंः डीडवाना में कोरोना वायरस की वेशभूषा में दिया मास्क लगाने का संदेश
विधायक ने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं उन लोगों का, जिन्होंने हमारे साथ इस कोरोना महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद के लिए हाथ बटाया. कोरोना महामारी में हमारी सरकार ने किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया. साथ ही जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाया.
कांग्रेस आईटी सेल ने शुरू किया 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान
कांग्रेस आईटी सेल की ओर से देश भर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अजमेर में कांग्रेस आईटी सेल की ओर से इस अभियान का आगाज किया गया.