चूरू. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता को अश्लील फोटो और (Minor Girl Blackmailed and Raped in Churu) वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका देहशोषण करता था. जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने एक गांव में किसी का खेत बुवाई पर ले रखा है और वे वहीं ढाणी बनाकर रहते थे. पिता के मुताबिक 5-6 महीने पहले उन्होंने सरसों की फसल काश्त कर रखी थी और वो अपनी पत्नी के साथ घर आए थे. तभी पीछे से खेत मालिक का ड्राइवर खेत में आया और उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को अकेला देख, ढाणी के ही कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो बना लिया. इसके साथ ही उसने पीड़िता को किसी को कुछ बताने से मना करते हुए वीडियो वायरल और जान से मारने की धमकी दी.
पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि आरोपी अश्लील फोटो और वीडियो के बल पर अक्सर उसके साथ दुष्कर्म करता था. आरोपी शादीशुदा होते हुए भी पीड़िता से कुंवारे होने का कह कर शादी का झांसा देता था. दर्ज मामले में पीड़िता और उसके पिता ने बताया कि 16 जुलाई को आरोपी उसके घर आया अलमारी में रखे 40 हजार रुपये नगदी और ज्वैलरी लेकर जाने लगा. मना करने पर आरोपी ने गहने बेचकर पीड़िता को मुंबई और फिर विदेश ले जाने का कहने लगा. फिलहाल दर्ज रिपोर्ट पर पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.