चूरू. जिले के महिला थाने में बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर उसे बेचने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक उसके पिता ने पैसे लेकर उसे बेच दिया. उसकी जबरन शादी कराई गई, उसके साथ मारपीट और उसका देह-शोषण किया गया.
नाबालिग के मुताबिक उसके सौतेले पिता ने उसका 1 लाख रुपये में सौदा कर उसे बेचा दिया था. नाबालिग की शादी उससे दो गुना ज्यादा उम्र के शख्स के साथ कराई गई. पीड़िता के मुताबिक जबरन उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए गए और ज्यादती की गई.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर के रामदेवरा में भीषण सड़क हादसा...6 की मौत, 6 गंभीर घायल
पीड़िता की मानें तो उसके साथ उसकी ननद और सास भी मारपीट करती थी. नाबालिग ने महिला थाना चूरू में 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. वहीं अब पूरे मामले की जांच चूरू सीओ सुखविंदर पॉल सिंह को सौंपी गयी है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल राजकीय भर्तिया अस्पताल में करवा है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.