चूरू. अंचल में सर्दी का सितम जारी है. एक ही दिन में पांच डिग्री पारा लुढ़क गया है. जिससे ठंडक काफी बढ़ गई है. वहीं क्षेत्र में घने कोहरे और शीतलहर ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं कोहरे के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है.
अंचल में सर्दी ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी है. उत्तरी हवाओं और मौसम में नमी के कारण कड़ाके की ठंड ने यहां लोगों की धूजणी छुटा रखी है. रविवार सुबह की शुरुआत यहां घने कोहरे से हुई. जिससे यातायात भी काफी प्रभावित हुआ. ट्रेनें देरी से पहुंची. एक ही दिन में यहां पारा 5 डिग्री तक लुढ़क गया. मौसम विभाग ने यहां रविवार का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चूरू में आयुर्वेद विभाग ने चार लाख लोगों को पिलाया काढ़ा
मौसम विभाग की मानें तो यहां आगामी दिनों में पारे में और अधिक गिरावट हो सकती है और पारा जमाव बिंदु तक पहुंच सकता है. सुबह चौराहों और फुटपाथ बस स्टैंड आदि के बाहर लोग अलाव तापते दिखाई देते हैं. सर्दी के चलते अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.