ETV Bharat / state

हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार

चूरू में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. एक दिन पहले चूरू का तापमान 47 डिग्री को पार कर गया था. वहीं मंगलवार सुबह से ही सूरज में तपन है और सुबह आठ बजे से गर्म हवा चल रही है. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक चूरू में लू चलेगी.

चूरू की खबर  चूरू में आज का मौसम  Sevier heat wave  सीवियर हीट वेव  churu news
दिन का पारा 47 डिग्री के पार
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:48 AM IST

चूरू. गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जयपुर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है कि चूरू में 28 मई तक गर्म हवा चलेगी. साथ ही 29 और 30 मई को आंधी-बारिश आने की संभावना है.

दिन का पारा 47 डिग्री के पार

बता दें कि चूरू में सीवियर हीट वेव के कारण अगले तीन दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. यानि कि जिले में अगले तीन दिन में तापमान 50 डिग्री या पार पंहुच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में शुष्क हवा चल रही है. शुष्क क्षेत्र में इस हवा के कारण लू की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः आज से नौतपा की शुरुआत, कोरोना की दहशत से सहमे लोगों को सता रही जेष्ठ की गर्मी

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. फिर भी दुकानदारों को दुकान खोलने और आम लोगों को खरीददारी करने की सशर्त कई तरह की छूट दी गई है. फिर भी गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है. चूरू में भीषण गर्मी के चलते सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सड़कें सूनी रहती हैं. लोग भी जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.

इस समय घर से बाहर निकलने पर गर्मी से बचाव के लिए कई तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत है. जरूरी काम होने पर घर से निकलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीजिए और मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलें. साथ ही शीतल पेय पदार्थों का इस्तेमाल करें. चूरू जिले में अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी रहेगी. ग्रीष्म हवा से आम जनजीवन प्रभावित रहेगा. दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है.

चूरू. गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जयपुर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है कि चूरू में 28 मई तक गर्म हवा चलेगी. साथ ही 29 और 30 मई को आंधी-बारिश आने की संभावना है.

दिन का पारा 47 डिग्री के पार

बता दें कि चूरू में सीवियर हीट वेव के कारण अगले तीन दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. यानि कि जिले में अगले तीन दिन में तापमान 50 डिग्री या पार पंहुच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में शुष्क हवा चल रही है. शुष्क क्षेत्र में इस हवा के कारण लू की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः आज से नौतपा की शुरुआत, कोरोना की दहशत से सहमे लोगों को सता रही जेष्ठ की गर्मी

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. फिर भी दुकानदारों को दुकान खोलने और आम लोगों को खरीददारी करने की सशर्त कई तरह की छूट दी गई है. फिर भी गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है. चूरू में भीषण गर्मी के चलते सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सड़कें सूनी रहती हैं. लोग भी जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.

इस समय घर से बाहर निकलने पर गर्मी से बचाव के लिए कई तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत है. जरूरी काम होने पर घर से निकलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीजिए और मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलें. साथ ही शीतल पेय पदार्थों का इस्तेमाल करें. चूरू जिले में अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी रहेगी. ग्रीष्म हवा से आम जनजीवन प्रभावित रहेगा. दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.