चूरू. जिला मुख्यालय पर बीमा क्लेम को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने बीमा कंपनियों के साथ जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. बैठक में किसानों की ओर से राज्य किसान कमेटी के सदस्य एडवोकेट निर्मल कुमार प्रजापत ने अपना तर्क रखा.
निर्मल कुमार प्रजापत ने कहा कि किसानों ने रबी फसल साल 2017-18 और 18-19 का प्रीमियम राशि करीब तीन सौ करोड़ रुपए जमा करवाई है. इसकी एवज में क्लेम राशि एक हजार करोड़ रुपए का भुगतान होना चाहिए. वहीं बैठक में मौजूद बैंक अधिकारियों का तर्क था कि, किसानों की सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाई है. जिन किसानों की सूची अपलोड नहीं हो पाई उन्हें केवल प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाएगा. इस पर किसानों का कहना है कि विभाग की गलती का खामियाजा किसान नहीं उठाएंगे.
ये पढ़ेंः चूरू: बकाया फसल बीमा क्लेम को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी
किसान प्रतिनिधियों ने प्रीमियम राशि लेने से इनकार करते हुए जिले में मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन को तेज करने की बात कही. किसान नेता निर्मल प्रजापत ने बताया कि खरीफ फसल में जिले के 2 लाख 20 हजार और रबी में 1 लाख 80 हजार किसान शामिल हैं. इसमें से 90 प्रतिशत किसान ऐसे हैं, जो की क्लेम के लिए पूरे हकदार है, अधिकारियों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर किसान प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं जिले में किसान आंदोलन को और गति देने की बात कही.