ETV Bharat / state

चूरूः छात्रावास का शिलान्यास करने पहुंचे भंवरलाल मेघवाल, कहा- राज्य सरकार शिक्षा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत - churu news

चूरू के सुजानगढ़ में स्थित कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में राजकीय शारदे बालिका छात्रावास के शिलान्यास करने आए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के चंहुमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर है.

चूरू न्यूज, churu news
छात्रावास का शिलान्यास करने पहुंचे मास्टर भंवरलाल मेघवाल
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 11:56 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने निकटवर्ती गांव ठरड़ा स्थित कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में राजकीय शारदे बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया.

छात्रावास का शिलान्यास करने पहुंचे मास्टर भंवरलाल मेघवाल

1 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय शारदे बालिका छात्रावास के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा, कि राज्य सरकार शिक्षा के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर है. राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में देय सुविधाओं का अभिभावक अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजें. उन्होंने कहा, कि सरकारी स्कूलो में आज बहुत अच्छी पढाई हो रही है, अभिभावक जागरूक होकर अपने बच्चों को इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा दिलावें.

पढ़ें- अलवर में बेकाबू भीड़ का तांडव! अपहरणकर्ताओं को जमकर पीटा, पुलिस पर भी पथराव-आगजनी

मेघवाल ने लोगों से आह्वान किया, कि मुस्लिम आबादी वाले गांवों में विद्यालय नहीं जा रही छात्राओं को कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में प्रवेश दिलाएं. गांवों में 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को आगे की पढाई के लिए राजकीय शारदे बालिका छात्रावास में आवासीय सुविधाओं के साथ शिक्षा मिलेगी.

राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शुरू कर कमजोर एवं गरीब परिवारों की बालिकाओं के लिए शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है. मुस्लिम बालिकाओं के इन विद्यालयों में नहीं पढ़ने के कारण अनुसूचित जाति और जनजाति की बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है.

पढ़ें- अलवर में दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता, शादी के 2 महीने बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या

मेघवाल ने कहा, कि होली धोरा स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के निर्माण के लिए 2.75 करोड़, माण्डेता में सिटी डिसपेंसरी के लिए 70 लाख रुपए स्वीकृत करवाए हैं. आवासीय बालिका छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने भामाशाह की ओर से 5 कूलर देने, कक्षा आठ की छात्राओं के लिए साइकिल देने, गद्दे और रजाई देने की घोषणा की. इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया,समाजसेवी कन्हैयालाल डूंगरवाल, छात्रावास अधीक्षक अनिता झाझड़िया, कमला मेघवाल, ममता उपस्थित थे.

सुजानगढ़ (चूरू). सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने निकटवर्ती गांव ठरड़ा स्थित कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में राजकीय शारदे बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया.

छात्रावास का शिलान्यास करने पहुंचे मास्टर भंवरलाल मेघवाल

1 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय शारदे बालिका छात्रावास के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा, कि राज्य सरकार शिक्षा के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर है. राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में देय सुविधाओं का अभिभावक अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजें. उन्होंने कहा, कि सरकारी स्कूलो में आज बहुत अच्छी पढाई हो रही है, अभिभावक जागरूक होकर अपने बच्चों को इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा दिलावें.

पढ़ें- अलवर में बेकाबू भीड़ का तांडव! अपहरणकर्ताओं को जमकर पीटा, पुलिस पर भी पथराव-आगजनी

मेघवाल ने लोगों से आह्वान किया, कि मुस्लिम आबादी वाले गांवों में विद्यालय नहीं जा रही छात्राओं को कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में प्रवेश दिलाएं. गांवों में 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को आगे की पढाई के लिए राजकीय शारदे बालिका छात्रावास में आवासीय सुविधाओं के साथ शिक्षा मिलेगी.

राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शुरू कर कमजोर एवं गरीब परिवारों की बालिकाओं के लिए शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है. मुस्लिम बालिकाओं के इन विद्यालयों में नहीं पढ़ने के कारण अनुसूचित जाति और जनजाति की बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है.

पढ़ें- अलवर में दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता, शादी के 2 महीने बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या

मेघवाल ने कहा, कि होली धोरा स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के निर्माण के लिए 2.75 करोड़, माण्डेता में सिटी डिसपेंसरी के लिए 70 लाख रुपए स्वीकृत करवाए हैं. आवासीय बालिका छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने भामाशाह की ओर से 5 कूलर देने, कक्षा आठ की छात्राओं के लिए साइकिल देने, गद्दे और रजाई देने की घोषणा की. इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया,समाजसेवी कन्हैयालाल डूंगरवाल, छात्रावास अधीक्षक अनिता झाझड़िया, कमला मेघवाल, ममता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.