ETV Bharat / state

चूरू: गाजसर गांव में गिनाणी टूटने से घर से बेघर हुए परिवारों को मंडेलिया ने दी तीन लाख रुपए की सहायता राशि

चूरू के गाजसर गांव में गिनाणी (एनिकेट) टूटने से कई परिवार घर से बेघर हो गए. जिसके बाद कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने तीन परिवारों को एक-एक लाख रुपए की नगद सहायता राशि दी.

ginani brok in churu, Congress leader Rafique Mandelia
कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने दी सहायता राशि
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 11:45 PM IST

चूरू. जिले के गाजसर गांव में शुक्रवार को गिनाणी (एनिकेट) टूटने के बाद गांव में मची तबाही ने गांव के कई घरों को तहस-नहस कर दिया. गिनाणी टूटने के बाद गांव में गंदा पानी प्रवेश कर गया, जिससे कई घर ध्वस्त हो गए. इस मुश्किल वक्त में घर से बेघर हुए लोगों को सहारा देने के लिए कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया आगे आए. उन्होंने अपने निजी फंड से तीन पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए की नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान की. साथ ही पीड़ित परिवारों को आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

वहीं, सभापति पायल सैनी ने घर से बेघर हुए परिवारों को जबतक मकान नहीं बनता तबतक टेंट, राशन और गद्दे देने का आश्वासन दिया.

कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने दी सहायता राशि

पढ़ें- चूरू के गाजसर गांव में टूटी गिनाणी...बाढ़ जैसे हालात, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग किया जाम

गिनाणी टूटने से गुस्साए ग्रामीणों ने भालेरी-चूरू सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम खोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर के समक्ष गिनाणी के स्थायी समाधान और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की. जिसपर जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार से नियमानुसार सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

चूरू. जिले के गाजसर गांव में शुक्रवार को गिनाणी (एनिकेट) टूटने के बाद गांव में मची तबाही ने गांव के कई घरों को तहस-नहस कर दिया. गिनाणी टूटने के बाद गांव में गंदा पानी प्रवेश कर गया, जिससे कई घर ध्वस्त हो गए. इस मुश्किल वक्त में घर से बेघर हुए लोगों को सहारा देने के लिए कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया आगे आए. उन्होंने अपने निजी फंड से तीन पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए की नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान की. साथ ही पीड़ित परिवारों को आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

वहीं, सभापति पायल सैनी ने घर से बेघर हुए परिवारों को जबतक मकान नहीं बनता तबतक टेंट, राशन और गद्दे देने का आश्वासन दिया.

कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने दी सहायता राशि

पढ़ें- चूरू के गाजसर गांव में टूटी गिनाणी...बाढ़ जैसे हालात, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग किया जाम

गिनाणी टूटने से गुस्साए ग्रामीणों ने भालेरी-चूरू सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम खोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर के समक्ष गिनाणी के स्थायी समाधान और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की. जिसपर जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार से नियमानुसार सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.