चूरू. जिले के गांव सहजूसर में बुल्लाराम नामके एक युवक ने अपने जीजा के घर में कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवक की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- उदयपुर और बारां में जमकर बरसे बादल...आगामी 24 घंटों के लिए 9 जिलों में बारिश का अलर्ट
बता दें कि युवक बुल्लाराम जोधपुर में मजदूरी करता है. पिछले 15 दिनों से अपने गांव आया हुआ था. रविवार को बुल्लाराम अपने जीजा के घर में था. जिस वक्त बुल्लाराम ने खेत में कीटनाशक का सेवन किया, उस वक्त वह अकेला था.
25 साल के इस युवक ने किन वजह से खुदकुशी का प्रयास किया अभी इन कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है सूचना पर आपातकालीन वार्ड पहुंची अस्पताल चौकी पुलिस ने संबंधित थाने को सूचना दी. वहीं गंभीर हालत में चिकित्सकों ने युवक को जयपुर रेफर किया है.