चूरू. राजस्थान में चूरू जिले के गांव जासासर में दबंगों का कहर देखने को मिला है. जहां आरोपियों ने 30 वर्षीय पप्पू सिंह के साथ इस कदर बेरहमी से मारपीट की कि देखने वालों की भी रूह कांप उठे.
लकड़ी की बेंत और धारदार हथियारों से आरोपियों ने शख्स को तबतबक पीटा, जबतक उसकी चमड़ी से लहू नहीं निकला. अस्पताल पहुंचे पीड़ित ने बताया कि इंसान से हैवान बने आरोपियों ने उसे जमीन पर पटक-पटकर करीब एक घंटे तक उसकी चमड़ी उधेड़ी. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ऊंची रसूख के चलते जब मन में आए उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दे देते हैं.
पढ़ें : IPL मैचों पर ऑनलाइन सट्टा, डूंगरपुर पुलिस ने सटोरिए को किया गिरफ्तार
पीड़ित पप्पू सिंह ने आगे बताया कि खेत के रास्ते के विवाद को लेकर आरोपियों ने पहले उसे घर से बुलाया और फिर गांव में ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. उसने कहा कि आरोपियों के इस कहर से जब उसकी मां ने उसको छुड़ाना चाहा तो बदमाशों ने उसकी बुजुर्ग मां के साथ भी मारपीट की. बरहाल, अस्पताल पहुंचे इस शख्स का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं और अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दे दी है.