ETV Bharat / state

ड्राई डे पर भी धड़ल्ले से शराब की ब्रिकी, ईटीवी भारत ने उजागर किया शराब की अवैध बिक्री का काला खेल

चूरू में ड्राई डे के दिन भी शराब बेचने का दौर जारी रहा, जहां ईटीवी भारत ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो, पुलिस महकमे ने आबकारी विभाग का मामला बता कर कार्रवाई से इतिश्री कर ली. वहीं आबकारी विभाग ने मौके पर पहुंच माना कि नियमों का उल्लघंन हुआ है और मामले में कार्रवाई की जायेगी.

चूरू न्यूज, churu news
सील तोड़ बेची जा रही ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 1:57 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 12:37 PM IST

चूरू. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा है, इस विशेष दिन को कोई शराबी शराब पीकर उत्पात नहीं मचाये और कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोई अड़चने नहीं आये, इसलिए शराब की बिक्री पर पाबंदी होती है. इस दिवस को ड्राई डे घोषित किया जाता है.

सील तोड़ बेची जा रही ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब

लेकिन, जिले में ड्राई डे के दिन भी शराब की बिक्री हुई, जिससे आबकारी विभाग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. यह इसलिए की ड्राई डे के बावजूद शहर के शराब ठेकों से सील हटा अवैध रूप से शराब बेचने का खेल खेला जा रहा है और आबकारी विभाग को पता भी नहीं.

यह है पूरा मामला

दरअसल, ड्राई डे पर शराब की बिक्री हो रही है या नहीं यह जानने ईटीवी भारत जब शहर में निकला तो पंखा सर्किल और कच्चे बस स्टैंड पर स्तिथ अंग्रेजी शराब के ठेके बन्द थे, लेकिन जब नए स्टैंड पर पहुंचे तो यहां अंग्रेजी शराब के ठेके पर ड्राई डे के बावजूद शराब बेची जा रही थी.

ईटीवी भारत ने ड्राई डे पर शराब बिक्री की सूचना सबसे पहले 8 बजकर 13 मिनट पर कोतवाली पुलिस को दी लेकिन, फोन करने के आधे घन्टे बाद भी कोतवाली पुलिस जब नहीं पहुंची तो ईटीवी भारत ने चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम और जिला कलेक्टर संदेश नायक को मामले से अवगत करवाया.

पढ़ेंः जयपुर : जनता की जेब काट रहा जेएलएफ, पर्यटन विभाग ने रोकी स्पॉन्सरशिप

जिसके कुछ देर बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने यह कहकर इतिश्री कर ली कि आप बताओ हम क्या करें, इसके लिए तो अलग से विभाग है. जिसके बाद चूरू एसपी और कलेक्टर के माध्यम से आबकारी विभाग को सूचित किया गया.

वहीं आबकारी विभाग रात के 10 बजकर करीब 25 मिनट पर मौके पर पहुंची. जहां ड्राई डे पर शराब की बिक्री की जा रही है, तो आबकारी पुलिस ने शराब ठेके की सील देखी जो टूटी मिली. जिसके बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी कारवाई की बात कह रहे हैं.

आबकारी विभाग ने माना उल्लंघन हुआ है

मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने खुद माना है कि नियमों का उल्लंघन हुआ है, जो ड्राई डे पर सील लगाई जाती है कि शराब की बिक्री ना हो वह विभाग को सील टूटी हुई मिली है. विभाग के कर्मचारी अब उक्त शराब ठेके पर जुर्माने और लाइसेंस निरस्त की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुरः गणतंत्र दिवस पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण

ईटीवी भारत के कैमरे में कैद शराब ठेकेदारों की चालाकी

रात के अंधेरे में यह अंग्रेजी शराब के ठेकेदार बड़े ही शातिराना अंदाज से ड्राई डे और रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री करने का तोड़ निकाल रखा था. शराब ठेके के लोगों ने ना केवल ड्राई डे पर लगाई गई सील तोड़ी, बल्कि रात आठ बजे बाद शराब बेचने के लिए ठेके की दीवार में से एक ईंट निकालकर जगह बना रखी है, जिसमें से आगे तो शटर बन्द और पीछे से अवैध रूप से शराब की बिक्री का काला खेल खेला जा रहा था, यहां यह शराब ठेकेदार प्रिंट एमआरपी से अधिक पैसे लोगों से वसूल रहे हैं.

चूरू. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा है, इस विशेष दिन को कोई शराबी शराब पीकर उत्पात नहीं मचाये और कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोई अड़चने नहीं आये, इसलिए शराब की बिक्री पर पाबंदी होती है. इस दिवस को ड्राई डे घोषित किया जाता है.

सील तोड़ बेची जा रही ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब

लेकिन, जिले में ड्राई डे के दिन भी शराब की बिक्री हुई, जिससे आबकारी विभाग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. यह इसलिए की ड्राई डे के बावजूद शहर के शराब ठेकों से सील हटा अवैध रूप से शराब बेचने का खेल खेला जा रहा है और आबकारी विभाग को पता भी नहीं.

यह है पूरा मामला

दरअसल, ड्राई डे पर शराब की बिक्री हो रही है या नहीं यह जानने ईटीवी भारत जब शहर में निकला तो पंखा सर्किल और कच्चे बस स्टैंड पर स्तिथ अंग्रेजी शराब के ठेके बन्द थे, लेकिन जब नए स्टैंड पर पहुंचे तो यहां अंग्रेजी शराब के ठेके पर ड्राई डे के बावजूद शराब बेची जा रही थी.

ईटीवी भारत ने ड्राई डे पर शराब बिक्री की सूचना सबसे पहले 8 बजकर 13 मिनट पर कोतवाली पुलिस को दी लेकिन, फोन करने के आधे घन्टे बाद भी कोतवाली पुलिस जब नहीं पहुंची तो ईटीवी भारत ने चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम और जिला कलेक्टर संदेश नायक को मामले से अवगत करवाया.

पढ़ेंः जयपुर : जनता की जेब काट रहा जेएलएफ, पर्यटन विभाग ने रोकी स्पॉन्सरशिप

जिसके कुछ देर बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने यह कहकर इतिश्री कर ली कि आप बताओ हम क्या करें, इसके लिए तो अलग से विभाग है. जिसके बाद चूरू एसपी और कलेक्टर के माध्यम से आबकारी विभाग को सूचित किया गया.

वहीं आबकारी विभाग रात के 10 बजकर करीब 25 मिनट पर मौके पर पहुंची. जहां ड्राई डे पर शराब की बिक्री की जा रही है, तो आबकारी पुलिस ने शराब ठेके की सील देखी जो टूटी मिली. जिसके बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी कारवाई की बात कह रहे हैं.

आबकारी विभाग ने माना उल्लंघन हुआ है

मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने खुद माना है कि नियमों का उल्लंघन हुआ है, जो ड्राई डे पर सील लगाई जाती है कि शराब की बिक्री ना हो वह विभाग को सील टूटी हुई मिली है. विभाग के कर्मचारी अब उक्त शराब ठेके पर जुर्माने और लाइसेंस निरस्त की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुरः गणतंत्र दिवस पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण

ईटीवी भारत के कैमरे में कैद शराब ठेकेदारों की चालाकी

रात के अंधेरे में यह अंग्रेजी शराब के ठेकेदार बड़े ही शातिराना अंदाज से ड्राई डे और रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री करने का तोड़ निकाल रखा था. शराब ठेके के लोगों ने ना केवल ड्राई डे पर लगाई गई सील तोड़ी, बल्कि रात आठ बजे बाद शराब बेचने के लिए ठेके की दीवार में से एक ईंट निकालकर जगह बना रखी है, जिसमें से आगे तो शटर बन्द और पीछे से अवैध रूप से शराब की बिक्री का काला खेल खेला जा रहा था, यहां यह शराब ठेकेदार प्रिंट एमआरपी से अधिक पैसे लोगों से वसूल रहे हैं.

Intro:चूरू_एक तरफ जहां प्रदेश की गहलोत सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त बनाने का सपना सँजोए हुए वही दूसरी तरफ चूरू की खाकी इसे बंटा लगाने में लगी है पूरा देश जहाँ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा है इस विशेष दिन को कोई शराबी शराब पी उत्पात नही मचाए और कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोई अड़चने नही आये इसलिए इस विशेष दिन को शराब की बिक्री पर पाबंदी होती है इस दिवस को ड्राई दे घोषित किया जाता है शराब की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्ध होता है लेकिन चूरू में ड्राई डे के दिन भी शराब की बिक्री हुई और इस शराब की बिक्री में कही ना कहि सम्बंधित आबकारी विभाग की निष्पक्षता पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है यह इसलिए की ड्राई डे के बावजूद शहर के शराब ठेकों से सील हटा अवैध रूप से शराब बेचने का खेल खेला जा रहा है और आबकारी विभाग को पता भी नही।


Body:यह है पूरा मामला

दरसल ड्राई डे पर शराब की बिक्री हो रही है या नही यह जानने Etv भारत जब शहर में निकला तो पंखा सर्किल और कच्चे बस स्टैंड पर स्तिथ अंग्रेजी शराब के ठेके बन्द थे लेकिन जब नए स्टैंड पर हम पहुँचे तो यहां अंग्रेजी शराब के ठेके पर ड्राई डे के बावजूद शराब बेची जा रही थी Etv भारत ने ड्राई डे पर शराब बिक्री की सूचना सबसे पहले 8 बजकर 13 मिंट पर कोतवाली पुलिस को दी लेकिन फ़ोन करने के आधे घन्टे बाद भी कोतवाली पुलिस जब नही पहुँची तो Etv भारत ने चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम और जिला कलेक्टर संदेश नायक को मामले से अवगत करवाया जिसके कुछ देर बाद पहुँची कोतवाली पुलिस ने यह कहकर इतिश्री कर ली कि आप बताओ हम क्या करे इसके लिए तो अलग से विभाग है जिसके बाद Etv भारत ने चूरू एसपी और कलेक्टर के माध्यम से आबकारी विभाग को सूचित किया आबकारी विभाग के आने के इंताजर में घड़ी की सुई में रात के 10 बजकर करीब 25 मिंट हो चुके थे सूचना के घन्टो बाद मौके पर पहुँची आबकारी पुलिस को जब Etv भारत ने बताया यहां ड्राई डे पर शराब की बिक्री की जा रही है तो आबकारी पुलिस ने शराब ठेके की सील देखी जो टूटी मिली जिसके बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी कारवाई की बात कह रहे है।


Conclusion:: आबकारी विभाग ने माना उल्लंघन हुआ है

मौके पर पहुँचे आबकारी विभाग के कर्मचारियो ने खुद माना है नियमो का उल्लंघन हुआ है जो ड्राई डे पर सील लगाई जाती है कि शराब की बिक्री ना हो वह विभाग को सील टूटी हुई मिली है विभाग के कर्मचारी अब उक्त शराब ठेके पर जुर्माने और लाइसेंस निरस्त की बात कह रहे है।

: Etv भारत के कैमरे में कैद शराब ठेकेदारों की चालाकी

रात के अंधेरे में यह अंग्रेजी शराब के ठेकेदार बड़े ही शातिराना अंदाज से ड्राई डे और रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री करने का तोड़ निकाल रखा था शराब ठेके के लोगो ने ना केवल ड्राई डे पर लगाई गई सील तोड़ी बल्कि रात आठ बजे बाद शराब बेचने के लिए ठेके की दीवार में से एक ईंट निकालकर जगह बना रखी है जिसमे से आगे तो शटर बन्द और पीछे से अवैध रूप से शराब की बिक्री का काला खेल खेला जा रहा है यहां यह शराब ठेकेदारों प्रिंट एमआरपी से अधिक पैसे लोगो से वसूल रहे हैं

बाईट_प्रमोद कुमार,कांस्टेबल आबकारी विभाग

Last Updated : Jan 27, 2020, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.