चूरू. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा है, इस विशेष दिन को कोई शराबी शराब पीकर उत्पात नहीं मचाये और कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोई अड़चने नहीं आये, इसलिए शराब की बिक्री पर पाबंदी होती है. इस दिवस को ड्राई डे घोषित किया जाता है.
लेकिन, जिले में ड्राई डे के दिन भी शराब की बिक्री हुई, जिससे आबकारी विभाग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. यह इसलिए की ड्राई डे के बावजूद शहर के शराब ठेकों से सील हटा अवैध रूप से शराब बेचने का खेल खेला जा रहा है और आबकारी विभाग को पता भी नहीं.
यह है पूरा मामला
दरअसल, ड्राई डे पर शराब की बिक्री हो रही है या नहीं यह जानने ईटीवी भारत जब शहर में निकला तो पंखा सर्किल और कच्चे बस स्टैंड पर स्तिथ अंग्रेजी शराब के ठेके बन्द थे, लेकिन जब नए स्टैंड पर पहुंचे तो यहां अंग्रेजी शराब के ठेके पर ड्राई डे के बावजूद शराब बेची जा रही थी.
ईटीवी भारत ने ड्राई डे पर शराब बिक्री की सूचना सबसे पहले 8 बजकर 13 मिनट पर कोतवाली पुलिस को दी लेकिन, फोन करने के आधे घन्टे बाद भी कोतवाली पुलिस जब नहीं पहुंची तो ईटीवी भारत ने चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम और जिला कलेक्टर संदेश नायक को मामले से अवगत करवाया.
पढ़ेंः जयपुर : जनता की जेब काट रहा जेएलएफ, पर्यटन विभाग ने रोकी स्पॉन्सरशिप
जिसके कुछ देर बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने यह कहकर इतिश्री कर ली कि आप बताओ हम क्या करें, इसके लिए तो अलग से विभाग है. जिसके बाद चूरू एसपी और कलेक्टर के माध्यम से आबकारी विभाग को सूचित किया गया.
वहीं आबकारी विभाग रात के 10 बजकर करीब 25 मिनट पर मौके पर पहुंची. जहां ड्राई डे पर शराब की बिक्री की जा रही है, तो आबकारी पुलिस ने शराब ठेके की सील देखी जो टूटी मिली. जिसके बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी कारवाई की बात कह रहे हैं.
आबकारी विभाग ने माना उल्लंघन हुआ है
मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने खुद माना है कि नियमों का उल्लंघन हुआ है, जो ड्राई डे पर सील लगाई जाती है कि शराब की बिक्री ना हो वह विभाग को सील टूटी हुई मिली है. विभाग के कर्मचारी अब उक्त शराब ठेके पर जुर्माने और लाइसेंस निरस्त की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुरः गणतंत्र दिवस पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण
ईटीवी भारत के कैमरे में कैद शराब ठेकेदारों की चालाकी
रात के अंधेरे में यह अंग्रेजी शराब के ठेकेदार बड़े ही शातिराना अंदाज से ड्राई डे और रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री करने का तोड़ निकाल रखा था. शराब ठेके के लोगों ने ना केवल ड्राई डे पर लगाई गई सील तोड़ी, बल्कि रात आठ बजे बाद शराब बेचने के लिए ठेके की दीवार में से एक ईंट निकालकर जगह बना रखी है, जिसमें से आगे तो शटर बन्द और पीछे से अवैध रूप से शराब की बिक्री का काला खेल खेला जा रहा था, यहां यह शराब ठेकेदार प्रिंट एमआरपी से अधिक पैसे लोगों से वसूल रहे हैं.