चूरू. बायं गांव में शराब ठेकेदारों की गुंडागर्दी सामने आई है. जहां आरोपियों ने एक युवक का सिर्फ इसलिए अपहरण कर लिया कि उसने आरोपियों से शराब नहीं खरीदी. शराब ठेकेदारों ने पहले 25 वर्षीय युवक का अपहरण किया और फिर उसके साथ बर्बरता से मारपीट की. आरोपियों ने युवक पर लाठी और चाकू से कई वार किए. जिसके बाद उसे अधमरी हालत में गांव में छोड़कर भाग गए.
अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि वो मजदूरी करने झोथड़ा गांव गया हुआ था, वहीं से उसने शराब खरीदी. देर शाम घर आने के बाद पीड़ित सब्जी लेने निकला तो शराब ठेके से जुड़े जेपी, देवीलाल, चंदुराम, एमडी ने मिलकर उसको अगवा कर लिया और शराब ठेके पर ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. युवक ने बताया कि आरोपियों ने उस पर चाकू और लाठियों से हमला किया और अधमरा कर उसे गांव में फेंक दिया. जब ग्रामीणों को घटना का पता चला तो उन्होंने युवक को बेहोशी की हालत में तारानगर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें: खेलते-खेलते ट्यूबवेल पर बने पानी के हौद में गिरे दो बच्चे, गई जान
घटना के बाद शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी से परेशान ग्रामीणों ने एएसपी योगेंद्र फौजदार से मुलाकात करके आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि आरोपियों का खौफ इस कदर है कि शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता है. आरोपी जिसे चाहे पकड़ कर मारपीट शुरू कर देते हैं.