ETV Bharat / state

चूरू में जिला सेशन न्यायाधीश अयूब खान की अध्यक्षता में विधिक सेवा शिविर का किया गया आयोजन

चूरू में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अयूब खान की अध्यक्षता में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 34 यूनिट रक्तदान किया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

churu news, चूरू विधिक सेवा शिविर आयोजन, चूरू में विधिक सेवा शिविर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू में रक्तदान शिविर का आयोजन
विधिक सेवा शिविर का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:56 PM IST

सादुलपुर (चूरू). राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अयूब खान की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें 34 यूनिट रक्तदान किया गया और विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

विधिक सेवा शिविर का किया गया आयोजन

बता दें कि इसके अलावा आधार कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया. मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से प्रारम्भ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विकास कुमार खंडेलवाल, प्रमुख सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर मौजूद रहे. साथ ही शिविर में शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउटस, गाईडस ने भागीदारी निभाई.

पढ़ेंः RCA पदाधिकारी बीसीसीआई की एजीएम से लौटे, कहा- जल्द ही जयपुर में होंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

शिविर में राजस्व, नगरपालिका, पंचायत समिति, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत निगम के अधिकारियों ने भागीदारी निभाई और अलग अलग विभागों की ओर से स्टॉले लगाकर शिविर में आने वाले लाभार्थियों और पीड़ितों की समस्याओं का निराकरण किया गया. साथ ही रक्त जांच, एनसीडी चेकअप जांच के आयोजन के साथ रालसा की विभिन्न योजनाओं की वीडियोग्राफी के माध्यम से जानकारी दी गई.

इन्होंने किया सम्बोधित-

शिविर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अयूब खान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पीड़ित और समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना ही प्राधिकरण का मुल उद्देश्य है. साथ ही कहा कि पीड़ित और जरूरतमंद गरीब लोगों को पैसों के अभाव में न्याय से वंचित नहीं किया जा सकता है. वहीं नालसा और रालसा की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने, बालिका शिक्षा को बढावा देने और बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सामाजिक कुरीतियों को त्यागने, स्वच्छ और स्वस्थ तथा शिक्षित समाज निर्माण करने की प्रेरणा दी.

विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के विकास कुमार खंडेलवाल ने कहा कि रालसा की विभिन्न योजनाओं को तहसील स्तर से लेकर उच्चतम न्यायालय तक नालसा की ओर से पीड़ित व्यक्ति को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाने जैसी योजनाओं पर जानकारी दी. साथ ही कहा कि अपराधी को भी अपने खर्च पर अधिवक्ता करने में असमर्थ हो तो उन अपराधियों को भी नालसा और रालसा की ओर से पैरवी के लिए वकील उपलब्ध करवाने की जानकारी दी.

पढ़ेंः टोंक में मासूम बच्ची से हैवानियत को लेकर ABVP का प्रदर्शन, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

सचिव जिला विधिक प्राधिकरण चूरू राजेष दड़िया ने संविधान की प्रस्थावना पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई. अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीष आशीष दाधीच प्रथम ने ताल्लुका स्तर पर किये जा रहे विभिन्न कार्यो और लाभार्थियों पर प्रकाश डाला. चूरू जिला बार संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा ने अधिवक्ताओं से गरीब की पैरवी कर पुण्य कमाने की प्रेरणा दी.

इन्हें किया गया पुरस्कृत-

इस मौके पर स्थानीय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश पूनिया, वरिष्ठ अधिवक्ता मदनचंद जांगिड़, गुलाम मोहम्मद भाटी, फतेहचंद पूनिया, चन्द्रभान कुलड़िया का अतिथियों ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी नीतेश पूनिया,कविता कुमारी और राज्य स्तरीय खिलाड़ी कुलदीप कुमार सहित खेल प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया.

एक करोड़ से अधिक की वितीय स्वीकृति जारी-

शिविर में 1345 विवाह प्रमाणपत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन योजना, स्वच्छ शोचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सहयोग और उपहार योजना, पालनहार योजना, फंवारा योजना, गोशाला अनुदान के लिए एक करोड़ अस्सी लाख की वित्तीय स्वीकृति के आदेश दिये गये. साथ ही इस अवसर पर रैली भी निकाली गई. जिसमें मोहता बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भागीदारी निभाई.

पढ़ेंः संस्कारों में आ रही कमी और इंटरनेट पर मौजूद अश्लील सामग्री से विकसित हो रही है विकृत मानसिकता : मंत्री बीडी कल्ला

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू राजेश कुमार दड़िया और ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रथम आशीष दाधीच और द्वितीय न्यायाधीश नीलम शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजेन्द्र कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल पारवानी, हर्ष कुमार, विनय सोलंकी उपस्थित रहे.

सादुलपुर (चूरू). राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अयूब खान की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें 34 यूनिट रक्तदान किया गया और विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

विधिक सेवा शिविर का किया गया आयोजन

बता दें कि इसके अलावा आधार कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया. मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से प्रारम्भ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विकास कुमार खंडेलवाल, प्रमुख सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर मौजूद रहे. साथ ही शिविर में शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउटस, गाईडस ने भागीदारी निभाई.

पढ़ेंः RCA पदाधिकारी बीसीसीआई की एजीएम से लौटे, कहा- जल्द ही जयपुर में होंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

शिविर में राजस्व, नगरपालिका, पंचायत समिति, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत निगम के अधिकारियों ने भागीदारी निभाई और अलग अलग विभागों की ओर से स्टॉले लगाकर शिविर में आने वाले लाभार्थियों और पीड़ितों की समस्याओं का निराकरण किया गया. साथ ही रक्त जांच, एनसीडी चेकअप जांच के आयोजन के साथ रालसा की विभिन्न योजनाओं की वीडियोग्राफी के माध्यम से जानकारी दी गई.

इन्होंने किया सम्बोधित-

शिविर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अयूब खान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पीड़ित और समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना ही प्राधिकरण का मुल उद्देश्य है. साथ ही कहा कि पीड़ित और जरूरतमंद गरीब लोगों को पैसों के अभाव में न्याय से वंचित नहीं किया जा सकता है. वहीं नालसा और रालसा की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने, बालिका शिक्षा को बढावा देने और बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सामाजिक कुरीतियों को त्यागने, स्वच्छ और स्वस्थ तथा शिक्षित समाज निर्माण करने की प्रेरणा दी.

विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के विकास कुमार खंडेलवाल ने कहा कि रालसा की विभिन्न योजनाओं को तहसील स्तर से लेकर उच्चतम न्यायालय तक नालसा की ओर से पीड़ित व्यक्ति को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाने जैसी योजनाओं पर जानकारी दी. साथ ही कहा कि अपराधी को भी अपने खर्च पर अधिवक्ता करने में असमर्थ हो तो उन अपराधियों को भी नालसा और रालसा की ओर से पैरवी के लिए वकील उपलब्ध करवाने की जानकारी दी.

पढ़ेंः टोंक में मासूम बच्ची से हैवानियत को लेकर ABVP का प्रदर्शन, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

सचिव जिला विधिक प्राधिकरण चूरू राजेष दड़िया ने संविधान की प्रस्थावना पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई. अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीष आशीष दाधीच प्रथम ने ताल्लुका स्तर पर किये जा रहे विभिन्न कार्यो और लाभार्थियों पर प्रकाश डाला. चूरू जिला बार संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा ने अधिवक्ताओं से गरीब की पैरवी कर पुण्य कमाने की प्रेरणा दी.

इन्हें किया गया पुरस्कृत-

इस मौके पर स्थानीय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश पूनिया, वरिष्ठ अधिवक्ता मदनचंद जांगिड़, गुलाम मोहम्मद भाटी, फतेहचंद पूनिया, चन्द्रभान कुलड़िया का अतिथियों ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी नीतेश पूनिया,कविता कुमारी और राज्य स्तरीय खिलाड़ी कुलदीप कुमार सहित खेल प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया.

एक करोड़ से अधिक की वितीय स्वीकृति जारी-

शिविर में 1345 विवाह प्रमाणपत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन योजना, स्वच्छ शोचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सहयोग और उपहार योजना, पालनहार योजना, फंवारा योजना, गोशाला अनुदान के लिए एक करोड़ अस्सी लाख की वित्तीय स्वीकृति के आदेश दिये गये. साथ ही इस अवसर पर रैली भी निकाली गई. जिसमें मोहता बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भागीदारी निभाई.

पढ़ेंः संस्कारों में आ रही कमी और इंटरनेट पर मौजूद अश्लील सामग्री से विकसित हो रही है विकृत मानसिकता : मंत्री बीडी कल्ला

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू राजेश कुमार दड़िया और ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रथम आशीष दाधीच और द्वितीय न्यायाधीश नीलम शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजेन्द्र कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल पारवानी, हर्ष कुमार, विनय सोलंकी उपस्थित रहे.

Intro:सादुलपुर.राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीस अयूब खान की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 34 यूनिट रक्तदान किया गया। तथा विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसके अलावा आधार कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से प्रारम्भ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विकास कुमार खंडेलवाल, प्रमुख सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर थे। इसके अलावा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू राजेश कुमार दड़िया तथा ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीस प्रथम आशीष दाधीच एवं द्वितीय न्यायाधीष नीलम शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेस कुमार, द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजेन्द्र कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल पारवानी, हर्ष कुमार, विनय सोलंकी भी उपस्थित थे। शिविर में राजस्व, नगरपालिका, पंचायत समिति, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत निगम के अधिकारियों ने भागीदारी निभाई। तथा अलग अलग विभागों की ओर से स्टाले लगाकर शिविर में आने वाले लाभार्थियों एवं पीड़ितों की समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में रक्त जांच, एनसीडी चेकअप जांच के आयोजन के साथ साथ रालसा की विभिन्न योजनाओं की वीडियोग्राफी के माध्यम से जानकारी दी गई। शिविर में शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों, एनसीसी केडटस, स्काउटस, गाईडस ने भागीदारी निभाई।

Body:इन्होंने किया सम्बोधित
शिविर में जिला एवं सेषन न्यायाधीश अयूब खान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पीड़ित एवं समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना ही प्राधिकरण का मुल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पीड़ित और जरूरतमंद गरीब लोगों को पैसों के अभाव में न्याय से वंचित नही किया जा सकता है। उन्होेंने नालसा एवं रालसा की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने, बालिका शिक्षा को बढावा देने एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सामाजिक कुरीतियों को त्यागने, स्वच्छ एवं स्वस्थ तथा शिक्षित समाज निर्माण करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के विकास कुमार खंडेलवाल ने कहा कि रालसा की विभिन्न योजनाओं को तहसील स्तर से लेकर उच्चतम न्यायालय तक नालसा की ओर से पीड़ित व्यक्ति को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाने जैसी योजनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराधी को भी अपने खर्च पर अधिवक्ता करने में असमर्थ हो तो उन अपराधियों को भी नालसा व रालसा की ओर से पैरवी के लिए वकील उपलब्ध करवाने की जानकारी दी तथा कहा कि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित ना हो। सचिव जिला विधिक प्राधिकरण चूरू राजेष दड़िया ने संविधान की प्रस्थावना पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीष आशीष दाधीच प्रथम ने ताल्लुका स्तर पर किये जा रहे विभिन्न कार्यो एवं लाभार्थियों पर प्रकाश डाला। चूरू जिला बार संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा ने अधिवक्ताओं से गरीब की पैरवी कर पुण्य कमाने की प्रेरणा दी। इस मौके पर स्थानीय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश पूनिया, वरिष्ठ अधिवक्ता मदनचंद जांगिड़, गुलाम मोहम्मद भाटी, फतेहचंद पूनिया, चन्द्रभान कुलड़िया का अतिथियों ने माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इसके अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी नीतेश पूनिया,कविता कुमारी एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ी कुलदीप कुमार सहित खेल प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया।

Conclusion:बाइट-अयुब खान जिला एव सेशन न्यायधीश
एक करोड़ से अधिक की वितीय स्वीकृति जारी
शिविर में 1345 विवाह प्रमाणपत्र,जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन योजना, स्वच्छ शोचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सहयोग एवं उपहार योजना, पालनहार योजना, फंवारा योजना, गोशाला अनुदान के लिए एक करोड़ अस्सी लाख की वितीय स्वीकृति के आदेश दिये गये। जमाबंद नकले उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर रैली भी निकाली गई। जिसमें मोहता बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भागीदारी निभाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.