चूरू. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एक सरकारी स्कूल के लेक्चरर का विषाक्त का सेवन कर खुदकुशी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. तबियत बिगड़ने पर 35 वर्षीय मुकेश को परिजन राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने लेक्चरर का उपचार शुरू किया. लेकिन उपचार के दौरान 35 वर्षीय मुकेश की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे हाई सेंटर के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन युवक की गंभीर हालत होने के चलते पुलिस उसका बयान नहीं ले पाई. जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मुकेश शहर के ही गोयंका स्कूल में कामर्स पढ़ाता है. मंगलवार को भी स्कूल के लिए मुकेश हर रोज की तरह घर से निकला था. जिसके बाद परिजनों के पास सूचना आई की मुकेश अचेत अवस्था में पड़ा है.
पढ़ें- राजस्थान में मृत्युभोज पर सख्ती के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
आनन-फानन में परिजन मुकेश को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं, प्रथम दृष्टया पूरा मामला खुदकुशी के प्रयास का सामने आ रहा है. लेकिन पूरे मामले का अभी खुलासा नहीं हुआ है कि आखिरकार लेक्चरर ने किन परिस्थितियों में खुदकुशी का प्रयास किया. वहीं, इसके पीछे की क्या वजह थी. बहरहाल पुलिस भी युवक के सही होने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.